दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय हैं। वो अधिकारियों के पेंच कस रहे हैं लेकिन आज योगी को एक आईएएस अफसर की बदतमीजी का सामना करना पड़ा।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नोएडा के जिलाधिकारी समेत कुछ अधिकारियों को लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। योगी उस समय हैरान रह गए जब नोएडा का डीएम उनसे जबान लड़ाने लगा। बेअंदाज डीएम ने मुख्यमंत्री से खुलेआम कह दिया कि मैं यहां काम नहीं करना चाहता। मुझे हटा दीजिए। डीएम की इस हरकत से खफा सरकार ने उसे तुरंत पद से हटा दिया और आईएएस अफसर सुहास एलवाई को नोएडा का नया डीएम बनाया गया है। सरकार ने इस बेअंदाज अधिकारी के खिलाफ जांच भी बिठा दी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद नोएडा के डीएम बीएन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी के पद पर नहीं रहना चाहता। जिसपर योगी सरकार इस बेअंदाज डीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पद से हटाकर जांच बिठा दी।