अतीश दीपंकर, भागलपुर। जिले के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन को लेकर राष्ट्रीय ,राज्य स्तरीय एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उनको मतदाता सूची हस्तगत कराया गया। साथ ही उन लोगों को कहा गया है कि मतदाता सूची का मिलान कर लें।
अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची में भागलपुर जिला के पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1143917 है तथा महिला निर्वाचकों की संख्या 1074488 एवं अन्य निर्वाचकों की संख्या 87 अर्थात कुल निर्वाचकों की संख्या 2218492 है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया, जो सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय अन्य विनिर्दिष्ट स्थलों पर अवलोकन हेतु उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, वीभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष मौजूद थें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें