त्रिपुरा. पश्चिमी त्रिपुरा में शादी के दौरान एक मैरिज हॉल पर लोगों से बदसलूकी करने के आरोप में DM Shailesh Yadav को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारी द्वारा बवाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में वह शादी में शामिल पंड़ित और दुल्हे सहित मेहमानों से बदसलूकी करते हुए नजर आए थे. बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद डीएम के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया था. वीडियो सामने आने के बाद डीएम की जमकर आलोचना भी हुई थी.
इलाके में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर उन्होंने दो मैरिज हॉल को सील भी करने को कहा था. साथ ही DM ने पुलिस को महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और रात के कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए दूल्हा और दुल्हन समेत शादी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें- गाइडलाइन के उल्लंघन पर बरसे डीएम, किसी को मारा तमाचा, किसी को बकी गाली, हो गए सस्पेंड
बता दें कि DM Shailesh Yadav ने नाईट कर्फ्यू के दौरान पश्चिमी त्रिपुरा के एक मैरिज हॉल में छापेमारी की थी. मैरिज हॉल में एक शादी के दौरान वो पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, जिसके बाद DM Shailesh Yadav ने लोगों के साथ बदसलूकी की. डीएम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने वहां के लोगों पर डंडे भी बरसा दिए थे.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में डीएम शैलेश यादव गुस्से में दिख रहे हैं. वीडियो में वह पुलिसकर्मियों को आदेश देते दिखाई दे रहे हैं कि दुल्हा-दुल्हन समेत पूरी भीड़ को हॉल से बाहर निकालो. इसके अलावा वह सभी लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की बात कह रहे थे.
देखिए वीडिया
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..