अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। पर्यटन के मानचित्र पर अब रोहतास जिला जल्द ही एक नई ऊंचाई छूने जा रहा है। चेनारी प्रखंड स्थित दुर्गावती डैम के समीप लगभग 49 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य इको टूरिज्म हब एवं एडवेंचर सेंटर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने आज बुधवार (7 जनवरी) को निर्माण स्थल का निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को कई दिशा निर्देश जारी किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि, परियोजना का सिविल और कंस्ट्रक्शन कार्य अपने अंतिम चरण में है और अगले तीन महीनों के भीतर पूरा होने की संभावना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य पूरा होते हीं इसे आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन की नई राह खुलेगी।

रोमांच और प्रकृति का अनूठा संगम

जिला वन पदाधिकारी स्टालिन फीड्स के कुमार के बताया कि टूरिस्ट हब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां युवाओं और साहसिक खेलों के प्रेमियों के लिए विशेष एडवेंचर जोन बनाया जा रहा है और दुर्गावती डैम में पर्यटक जल्द हीं बोट हाउस का भी आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि, प्रकृति के करीब समय बिताने के लिए इको टूरिज्म हब एवं एडवेंचर सेंटर को पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल बनाया जा रहा है।

रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

गौरतलब हो कि परियोजना का उद्देश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को गति देना भी है। वन पदाधिकारी ने कहा कि इस केंद्र के शुरू होने से पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। होटल, परिवहन और गाइड जैसे क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। प्रकृति की गोद में स्थित यह इको टूरिज्म हब रोहतास के साथ-साथ पूरे बिहार के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है।

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी दुकानों में हिजाब-नकाब प्रतिबंध पर RJD का विरोध, एजाज अहमद ने जताई आपत्ति, कहा- संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ कदम