DMart को ऑपरेट करने वाली एवन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर की चाल सोमवार को नाटकीय रही. शेयर 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ 4,388 रुपये के लो तक फिसल गया. यह सब ऐसे समय में हुआ जब कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए अब तक का सबसे मजबूत रेवेन्‍यू पेश किया – फिर भी शेयर धाराशायी क्यों हुआ? कहानी में सस्पेंस है, क्योंकि सिर्फ नंबर्स नहीं – बरसों बाद पहली बार देशी-विदेशी ब्रोकरेज भी कंपनी के ग्रोथ पर बंट गए हैं.

बिजनेस अपडेट—रेवेन्‍यू में रिकॉर्ड, लेकिन…

  • Q2 FY26 में डिमार्ट ने 15.4% की वृद्धि दिखाते हुए 16,218.79 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्‍यू दर्ज किया.
  • यह पिछले साल इसी अवधि के 14,050.32 करोड़ रुपये से बड़ा है, और लगातार तीसरे साल दोहरे अंकों की ग्रोथ है.
  • कंपनी की स्टोर संख्या 432 तक पहुंची, जिसमें एक स्टोर (Sanpada, Navi Mumbai) फिलहाल री-कंस्ट्रक्शन के कारण बंद है.

बाजार हिला क्यों ?

  • शेयर 4,417.55 के पास बंद हुआ और दिनभर में 2% से ज्यादा की गिरावट आई.
  • गोल्डमैन सैक्स ने ‘SELL’ की रेटिंग रखते हुए शेयर का टारगेट घटाकर 3,370 रुपये किया है.
  • ब्रोकरेज के मुताबिक, रेवेन्यू ग्रोथ तेज नहीं और नए स्टोर्स की ओपनिंग की गति भी सुस्त रही—इससे ग्रोथ के अनुमान घटाए गए.
  • FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 20% से घटाकर 18% किया गया, EPS में भी 2% कमी का हिसाब लगाया गया.
  • जेपी मॉर्गन ने शेयर पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 4,350 रुपये का टारगेट दिया है.

डीमार्ट का बिजनेस फोकस और संकेत

  • लगातार बढ़ती बिक्री भारत के रिटेल बाजार में डीमार्ट के मजबूत पोज़िशन की ओर इशारा करती है.
  • इसके बावजूद प्रतिस्पर्धा, धीमी विस्तार नीति और ब्रोकरेज का अविश्वास शॉर्ट टर्म में शेयर की चाल पर दबाव डाल सकता है.
  • कंपनी ने खुद माना कि आंकड़े प्रोविजनल हैं—अंतिम समीक्षा के बाद ही फाइनल रिपोर्ट आएगी. 11 अक्टूबर को विस्तृत तिमाही नतीजे बोर्ड के सामने आएंगे.

निवेशकों के लिए?

शॉर्ट टर्म में दिग्गज ब्रोकरेज की राय और धीमी ग्रोथ ट्रेंड बड़े रिस्क का संकेत हैं, लेकिन अगर फंडामेंटल मजबूत रहें और रिटेल मार्केट में डिमांड बढ़े, तो कंपनी के लंबे समय के परफॉर्मेंस पर नजर रखना जरूरी रहेगा.