Uproar In Lok Sabha Over DMK MP A Raja Remarks: लोकसभा में संविधान पर हो रहे चर्चा के दूसरे दिन डीएमके सांसद ए राजा के विवादित बयान से हंगामा मच गया है. सांसद ए राजा ने एनडीए नेताओं को ‘बैड एलिमेंट'(Bad Elements) कहा जिसके बाद NDA सांसदो ने हंगामा कर DMK नेता ए राजा (Andimuthu Raja) के बयान पर माफी की मांग की है. वहीं राजा ने भाजपा के हिंदु राष्ट्र (Hindu Nation) को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. राजा के बयान का BJP सांसदों ने विराेध कर आपत्ति जताई है. हंगामा बढ़ता देख सदन का चेयर कर रहे जंगदबिका पाल (Jagdambika Pal) ने कहा कि राजा के बयान को सदन की कार्यवाही से हटा देंगे.

लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन डीएमके सांसद ए राजा के बयान पर सदन फिर हंगामें की भेंट चढ़ गया है. उन्होंने सत्ता पक्ष के नेताओं को ‘बैड एलिमेंट्स’ कहा. इस पर बीजेपी के नेताओं ने हंगामा किया. बीजेपी के नेताओं ने उनके इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा ये हमें ‘बैड एलिमेंट्स’ कैसे कह सकते हैं? बीजेपी ने ए राजा इस बयान पर माफी मांगने की डिमांड की है. बीजेपी नेताओं के आपत्ति के बाद सदन कोबीजेपी ने ए राजा से माफी मांगने की डिमांड की. डीएमके सासंद ए राजा के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ए राजा को माफी मांगनी चाहिए. इस पर उस समय चेयर कर रहे जगदंबिका पाल ने राजा के बयान को सदन की कार्यवाही से हटा देने की बात कही.

दरअसल सदन में हंगामे की शुरुआत ए राजा के उस बयान पर हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस को अपना पूर्वज मानता है. मगर मैं पूछना चाहता हूं कि संविधान में आरएसएस का क्या योगदान है? डीएमके सांसद के इसी बयान पर बीजेपी के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और उनके बयान पर आपत्ति जताई.

किसानों के धरनास्थल से 700 लड़कियां गायब हुई: BJP सांसद के सनसनीखेज दावे से मचा कोहराम, बोले- ये किसान नहीं बल्कि कसाई हैं, Watch Video

इसके अलावा ए राजा के हिंदू राष्ट्र के दावे को लेकर भी जमकर बवाल हुआ. डीएमके सांसद ने कहा कि बीजेपी संविधान में बदलाव करेगी और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करेगी. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ए राजा इसका सबूत दें. जोशी ने कहा कि आपके पार्टी के उपाध्यक्ष ने चुनावों से पहले कहा था कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिलती हैं, तो वे संविधान में बदलाव करेंगे और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे.

तीन बच्चों के पिता ने 13 साल की नाबालिग से किया रेप, 8 माह की गर्भवती हुई तो इस तरह खुला पूरा मामला

संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन

लोकसभा में संविधान पर चर्चा की जा रही है. चर्चा का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देंगे. विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आज सदन में अपनी बात रख सकते हैं. संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन की शुरुआत संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने की. पहले दिन की शुरुआत राजनाथ सिंह ने की थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m