तमिलनाडु में DMK सांसद दयानिधि मारन ने उत्तर भारत की महिलाओं पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में महिलाएं रसोई तक सीमित हैं, जबकि तमिलनाडु में उन्हें पढ़ाई और नौकरी की पूरी आजादी है। इस बयान से राजनीतिक हंगामा मच गया है। बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है, वहीं DMK ने अपने सांसद का बचाव किया है। DMK के सांसद दयानिधि मारन ने उत्तर भारत की महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. मारन ने कहा है कि जहां तमिलनाडु में महिलाओं को पढ़ने के लिए कहा जाता है, वहीं उत्तर भारत में उनसे किचन में काम करने और बच्चे पैदा करने के लिए कहा जाता है.
तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी DMK के सासंद ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने उत्तर भारत की महिलाओं की तुलना तमिलनाडु की महिलाओं से की है, जिसे लेकर हंगामा मच गया है। उनका कहना है कि उत्तर भारत में महिलाओं का काम रसोई और बच्चों को संभालने तक सीमित है, लेकिन तमिलनाडु की महिलाओं को पढ़ाई और नौकरी करने की पूरी छूट दी जाती है।
चेन्नई सेंट्रल से चौथी बार सांसद बने DMK सांसद दयानिधि मारन ने कायद-ए-मिल्लत सरकारी कॉलेज में संबोधन के दौरान ये बयान दिया। कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए मारन ने कहा, हमारी लड़कियों को लैपटॉप के साथ कॉन्फिडेंट और प्राउड होना चाहिए, चाहे आप इंटरव्यू देने जाएं या पोस्ट ग्रेजुएशन करें. यह कॉन्फिडेंस तमिलनाडु में है जहां हम लड़कियों को पढ़ने के लिए कहते हैं. उत्तर में वे क्या कहते हैं? लड़कियां काम पर मत जाओ, घर पर रहो, किचन में रहो, बच्चा पैदा करो, यही तुम्हारा काम है.
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम स्टालिन के बेटे और राज्य के उपमुख्यमंत्री उदयानिधि स्टालिन भी मौजूद थे। उन्होंने छात्राओं को लैपटॉप बांटे। उदयानिधि स्टालिन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज आप सभी को लैपटॉप देकर मैं बहुत खुश हूं। मैं सभी को नए साल और पोंगल की शुभकामनाएं देता हूं।
तमिलनाडु में बीजेपी के प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा, एक बार फिर, दयानिधि मारन ने उत्तर भारतीय लोगों को गाली दी है. मुझे बहुत बुरा लगता है कि इन लोगों को ऐसा करने की इजाज़त कैसे दी जाती है, हालांकि DMK की तरफ से यह होता रहता है. मुझे नहीं लगता कि दयानिधि मारन में कॉमन सेंस है.
बीजेपी नेता अनिला सिंह ने मारन के बयान को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया है। उन्होंने कहा, “मारन भूल रहे हैं कि वो भारत में रहते हैं और भारत शक्ति की पूजा करता है। अगर उन्हें लगता है कि वो शक्ति को उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में बांट सकते हैं, तो वो इस देश की संस्कृति को नहीं समझ पाए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


