नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में डीएमआरसी ने 25 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के 40 अतिरिक्त फेरे बढ़ाने का फैसला किया है.

DMRC ने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो बुधवार से अपने नेटवर्क पर सप्ताह के दिनों (सोमवार-शुक्रवार) में 40 अतिरिक्त फेरें लगाएगी. दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ाने के लिए ये योजना बनाई गई है. यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-II लागू किए जाने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है.

डीएमआरसी ने कहा कि आमतौर पर दिल्ली मेट्रो हर रोज 4,300 से अधिक चक्कर लगाती है, जिसमें आज से 40 फेरे बढ़ा दिए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली के प्रदूषण में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. सीजन की पहली सबसे खराब आबोहवा सोमवार को आई तो दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कई सारे फैसले लिए गए.