लाल किला के पास हुए धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। लाल किला मेट्रो स्टेशन (Red Fort Metro Station) को अगली सूचना तक बंद रखने का फैसला किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम सुरक्षा कारणों और जांच में बाधा न आने के लिए उठाया गया है। बताया गया है कि बीते दो दिनों से मेट्रो स्टेशन बंद है, लेकिन जांच एजेंसियों की सिफारिश पर अब इस आदेश को आगे बढ़ा दिया गया है। लाल किला और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ और पर्यटकों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने यह निर्णय लिया है। जांच एजेंसियां अब तक 500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है। एनआईए (NIA) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मिलकर इस मामले की जांच कर रही हैं।
लाल किला के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है। यह कदम राजधानी में बढ़ाए गए सुरक्षा अलर्ट के तहत उठाया गया है। धमाके के बाद मंगलवार को पहली बार स्टेशन को बंद किया गया था, और अब जांच एजेंसियों की सिफारिश पर बंद की अवधि को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। मेट्रो से लाल किले के आसपास जाने वाले यात्रियों को अब जामा मस्जिद या कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ रहा है। DMRC अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला पूरी तरह से सुरक्षा की दृष्टि से एहतियाती कदम है ताकि जांच कार्यों में किसी भी तरह की बाधा न आए। लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में दिल्ली पुलिस, एनएसजी और एनआईए की टीमों की संयुक्त जांच जारी है।
अगले आदेश तक लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद
DMRC ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि यह कदम यात्रियों और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। DMRC ने स्पष्ट किया कि बाकी सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से संचालित होंगे और मेट्रो सेवाओं पर कोई अन्य असर नहीं पड़ेगा। लाल किला स्टेशन के बंद रहने से आसपास रहने और कामकाज करने वाले लोगों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जांच एजेंसियों के काम में बाधा न आए और सुरक्षा सुनिश्चित रहे, इसलिए यह निर्णय पूरी तरह एहतियाती और अस्थायी है।
12 लोगों की मौत
सोमवार शाम लाल किले के पास आम दिनों की तरह चहल-पहल थी, लेकिन कुछ ही पलों में वहां अफरातफरी मच गई। शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक ह्यूंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां चपेट में आ गईं और मौके पर मौजूद लोगों के शरीर के टुकड़े तक उड़ गए। इस भीषण धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के बाद चारों तरफ धुएं और आग की लपटों का गुबार छा गया था। आसपास मौजूद लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनएसजी की टीमें कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचीं और इलाके को पूरी तरह घेराबंदी कर सील कर दिया गया।
500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
जांच एजेंसियों ने अब तक 500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है और कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार छानबीन में जुटी हैं, जबकि दिल्ली समेत पूरा देश हाई अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले और नए खुलासे सामने आ रहे हैं। एजेंसियां विस्फोट में इस्तेमाल किए गए उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक की उत्पत्ति और नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी हैं।
वहीं, बुधवार शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस धमाके को आतंकी हमला मानने का औपचारिक निर्णय लिया गया। बैठक में गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी मौजूद थे। सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि पूरे नेटवर्क को जल्द से जल्द उजागर किया जाए और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

