कन्नौज. नाबालिग से रेप मामले में आरोपी नवाब सिंह का डीएनए टेस्ट को लेकर वीसी के जरिए पूर्व प्रमुख की सहमति मिल गई है. आज यानी 16 अगस्त को डॉक्टर की टीम डीएनए के लिए जेल से सैम्पल लेगी. साथ ही नवाब सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई की डेट को कोर्ट ने आगे बढ़ा दिया है. अब अगली सुनवाई शनिवार को होगी. जिसकी जानकारी आरोपी नवाब सिंह यादव के अधिवक्ता शिव कुमार ने दी.
बता दें कि अधिवक्ता शिव कुमार ने पूरे मामले में पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है. उनका कहना है कि नवाब सिंह निर्दोष है. पुलिस ने उन्हें फंसाया है.
दरअसल, बुधवार को हुए मेडिकल जांच में किशोरी से रेप की पुष्टि हुई थी. पीड़िता ने न्यायालय में बयान दर्ज कराया था. पीड़िता ने दुष्कर्म करने की बात बताई थी. मामले को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद का बयान भी सामने आया था. एसपी का कहना था कि रेप की पुष्टि होते ही पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई थी. साथ ही किशोरी की बुआ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक