Patna NEET Student Death Case: पटना नीट छात्रा मौत मामले में पुलिस ने मामले में 6 संदिग्धों का डीएनए सैंपल लिया है, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। सभी सैंपल मेडिकल टीम और मजिस्ट्रेट की देखरेख में लिया गया है। बता दें कि जिन 6 संदिग्धों का डीएनए सैंपल लिया गया है, वे सभी शंभू हॉस्टल में आते-जाते रहते थे। साथ ही छात्रा की मौत वाले दिन भी इन सभी को हॉस्टल के पास देखा गया था।

संदिग्धों से डीएनए सैंपल लेने के बाद उसे सील बंद कर एफएसएल रिपोर्ट से मिलान करने के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि डीएनए रिपोर्ट से मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है, जिससे दोषियों की पहचान करने में आसानी होगी।

बता दें कि फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट छात्रा के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टी होने के बाद एसआईटी टीम ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इस मामले में सभी संदिग्ध लोगों का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है। जेल में बंद शंभू गर्ल्स हॉस्टल का बिल्डिंग मालिक मनीष चंद्रवंशी का भी डीएनए सैंपल लिया जाएगा। बता दें कि संदिग्ध 15 लोगों में वे लोग भी शामिल हैं, जिससे छात्रा की मोबाइल पर लंबे समय तक बातचीत होती थी। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकलवाकर संदिग्धों के नाम शॉर्टलिस्ट किया है।

बता दें कि राजधानी के गर्ल्‍स हॉस्‍टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की मौत मामले की गुत्‍थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। छात्रा की मौत को कई दिन हो चुके हैं। बावजूद इसके मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। बिहार पुलिस की एसआईटी मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है, जिसका नेतृत्व आईजी जितेंद्र राणा कर रहे हैं। हालांक‍ि अभी तक स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ पहले गलत काम हुआ है, फिर उसके बाद उसकी हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: जमुई में सिविल सर्जन के घर पर बड़ा कांड, बदमाशों ने पति-पत्नि और बेटे को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर की जमकर लूटपाट