भुवनेश्वर. कैपिटल हॉस्पिटल में बच्चा बदलने का आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता प्राणकृष्ण बिस्वाल का डीएनए टेस्ट रविवार को किया गया. बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद प्राणाकृष्णा, उनकी पत्नी और बच्चे का डीएनए टेस्ट किया गया है. अब रिपोर्ट के नतीजे सामने आने के बाद ही सरकारी अस्पताल में कथित बच्चा बदलने के मामले की सच्चाई पता चल पाएगी.

प्राणकृष्णा बिस्वाल नाम के शख्स ने कैपिटल हॉस्पिटल के निदेशक को और कैपिटल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें शुरू में बेटे के जन्म के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में उन्हें बेटी सौंप दी गई. बिस्वाल ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सच्चाई का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट की मांग की थी. उन्होंने मामले की सही जांच होने तक बच्चे को लेने से भी इनकार कर दिया.

डीएनए टेस्ट के बाद सच्चाई जानने के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे जाएंगे. प्राणाकृष्णा ने कहा है कि डीएनए टेस्ट में जो भी नतीजे आएंगे उन्हें वह स्वीकार करेंगे. बता दें कि 27 सितंबर को प्राणकृष्ण ने कैपिटल हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मचारियों पर अपने नवजात बच्चे को बदलने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश देने पड़े.

इससे पहले, 28 सितंबर को नवजात को परिवार को सौंपते समय कथित तौर पर लापरवाही बरतने के आरोप में अस्पताल की एक महिला परिचर को निलंबित कर दिया गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें