कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में औद्योगिक ऑक्सीजन सिलिंडर का उपयोग अब मेडिकल सिलेंडर में परिवर्तित कर कोरोना मरीजों का जीवन बचाने में किया जाएगा। जिला प्रशासन और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा जिले की ऐसी समस्त औद्योगिक इकाइयों से जो ऑक्सीजन का उपयोग उत्पादन में कर रही हैं, को निर्देशित किया है कि, कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते दौर में औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर को जिले के ऑक्सीजन फिलर, एएसयू तक पहुंचाए।
जबलपुर में आदित्य एयर प्रोडक्ट, जैनिम एयर प्रोडक्ट रिछाई और संजीवनी एयर प्रोडक्ट ग्राम लिट्टी पनागर को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। ताकि इन औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर को मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर में परिवर्तित कर उसका उपयोग कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज में किया जा सके।
सभी इकाइयों के औद्योगिक सिलेंडर कोविड 19 के संक्रमण के कम होने पर ऑक्सीजन फिलर, एएसयू इकाइयों द्वारा वापस कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि जिले में ऑक्सीजन की कमी के कि चलते हुई मौतों में एक मुख्य वजह सिलेंडर की कमी भी रही है। क्योंकि इनकी कमी के कारण अस्पताल से फिलिंग स्टेशन और फिर उसे वापस अस्पताल लाने में काफी वक्त लग रहा है। लेकिन अब औद्योगिक ऑक्सीजन सिलिंडर के उपयोग के चलते अस्पतालों को ऑक्सीजन का बेकअप बना कर रखने में काफी हद तक मदद मिल पाएगी।