
रायपुर। बाल्टी तो हर घर में पाई जाती है। जिनका इस्तेमाल करके लोग उन्हें अक्सर खाली करके बाथरूम में रखते हैं। नहाने के बाद अगर आप भी अपनी बाल्टी को खाली करके रख देते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है।
अक्सर अपने घरों में लड़ाई-झगड़े और लोगों में गुस्सा-चिड़चिड़पन देखते होंगे। हो सकता है आप भी इन शख्स में से एक हो जो हर वक्त गुस्से में रहता है। इसलिए वास्तु दोष को खत्म करना बेहद ज़रूरी होता है। ऐसे ही वास्तु के अनुसार घर के बाथरूम का भी हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है। घर के बाथरूम में रखी हर चीज़ की भी एक खास जगह होती है। यदि आप भी बाथरूम में खाली बाल्टी रखते हैं तो आपके जीवन में आने वाले आर्थिक सकंट का बड़ा कारण बन सकती है।

बाथरूम में कभी भी खाली बाल्ट नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में पैसों की कमी होने लगती है। घर में आना वाला थोड़ा-बहुत पैसा भी आना बंद होता है। ऐसा करने से आप पाई-पाई के लिए मोहताज हो सकते हैं। इसलिए हमेशा ध्यान से बाल्टी में थोड़ा सा साफ पानी रहने दें।
नीले रंग की बाल्टी का करें उपयोग
वास्तु शास्त्र के अनुसार नीला रंग शनि और राहु के अशुभ प्रभावों को कम करता है। जिनके जीवन में शनि व राहु दोष हैं उन्हें नहाने के दौरान नीले रंग की बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से शनि व राहु दोष लगभग खत्म हो जाते हैं। साथ ही ऐसा करने से आर्थिक स्थिती मजबूत बनती है और धन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा हमेशा बाथरूम में नीले रंग की टाइल्स लगवानी चाहिए। ऐसा करने से घर में शुभ समाचार आते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सांसद राकेश राठौर को बड़ी राहत, मुकदमा वापसी की धमकी के मामले में मिली जमानत
- CG News: स्वास्थ्य विभाग में मार्च के मध्य, विधानसभा सत्र के दौरान हुए ट्रांसफर की हो रही चर्चा…
- World Obesity Day पर IGIMS के अधीक्षक ने मोटापे को लेकर किया जागरूक, छुटकारा पाने के लिए करना होगा ये काम
- ‘हे भगवान ये कैसा इम्तिहान…’, बोर्ड परीक्षा के चंद घंटे पहले मां की मौत, पार्थिव शरीर से आर्शीवाद, आंखो में आंसू लिए एग्जाम देने निकला छात्र, दिल को झकझोर देगी सुनील की कहानी
- कार का कोहराम: महिला को रौंदते हुए दीवार के आर-पार हुई स्कॉर्पियो, मौके पर मौत, कई चपेट में आने से बचे