रायपुर। बाल्टी तो हर घर में पाई जाती है। जिनका इस्तेमाल करके लोग उन्हें अक्सर खाली करके बाथरूम में रखते हैं। नहाने के बाद अगर आप भी अपनी बाल्टी को खाली करके रख देते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है।
अक्सर अपने घरों में लड़ाई-झगड़े और लोगों में गुस्सा-चिड़चिड़पन देखते होंगे। हो सकता है आप भी इन शख्स में से एक हो जो हर वक्त गुस्से में रहता है। इसलिए वास्तु दोष को खत्म करना बेहद ज़रूरी होता है। ऐसे ही वास्तु के अनुसार घर के बाथरूम का भी हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है। घर के बाथरूम में रखी हर चीज़ की भी एक खास जगह होती है। यदि आप भी बाथरूम में खाली बाल्टी रखते हैं तो आपके जीवन में आने वाले आर्थिक सकंट का बड़ा कारण बन सकती है।
बाथरूम में कभी भी खाली बाल्ट नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में पैसों की कमी होने लगती है। घर में आना वाला थोड़ा-बहुत पैसा भी आना बंद होता है। ऐसा करने से आप पाई-पाई के लिए मोहताज हो सकते हैं। इसलिए हमेशा ध्यान से बाल्टी में थोड़ा सा साफ पानी रहने दें।
नीले रंग की बाल्टी का करें उपयोग
वास्तु शास्त्र के अनुसार नीला रंग शनि और राहु के अशुभ प्रभावों को कम करता है। जिनके जीवन में शनि व राहु दोष हैं उन्हें नहाने के दौरान नीले रंग की बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से शनि व राहु दोष लगभग खत्म हो जाते हैं। साथ ही ऐसा करने से आर्थिक स्थिती मजबूत बनती है और धन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा हमेशा बाथरूम में नीले रंग की टाइल्स लगवानी चाहिए। ऐसा करने से घर में शुभ समाचार आते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, जानें लेटर में पूर्व CM की क्या है मांग
- भुवनेश्वर : आज इन सड़कों पर यातायात प्रतिबंध, जानें विवरण
- पॉलिटिकल ड्रामा है धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा…योगी के मंत्री OP राजभर का बड़ा बयान, कहा- हर पॉलीटिकल पार्टी जाति के…
- दो सांडों के बीच WWE का मुकाबला: चपेट में आया साइकिल सवार बुजुर्ग, बच्चे ने दिखाई बहादुरी, देखें VIDEO
- पदयात्रा में भक्तों की भीड़ देख घबराए पंडित धीरेंद्र शास्त्री: वीडियो जारी कर लोगों से की अपील, कहा- जो जहां है वहीं रुक जाए