रायपुर। कहते घर में रखी हर एक चीज वास्तु शास्त्र से प्रभावित होती है. सुख-समृद्धि भी वास्तु पर निर्भर करती है. इसका हमारे जीवन में सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वास्तु के मुताबिक रसोई में पड़ी कुछ चीजों से घर में सुख-समद्धि, शांति और खुशहाली का वास होता है. रसोईघर में कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें पूरी तरह से खत्म नहीं होने देना चाहिए. माना जाता है कि इन वस्तुओं के खत्म होने से नकारात्मकता बढ़ती है, घर की बरकत चली जाती है और कंगाली पांव पसारना शुरू कर देती है.

आटा

कुछ घरों में ऐसा देखने को मिलता है कि रसोई में आटे का डिब्बा जब पूरी तरह से खाली हो जाता है, तब लोग उसमें नया आटा भरते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसे तत्काल रोक दें. आटे के डिब्बे में आटा पूरी तरह से खत्म हो, इससे पहले ही उसमें नया आटा भर दें. आटे के बर्तन को कभी भी झाढऩा नहीं चाहिए.

हल्दी

ज्योतिष के नजरिए से देखा जाए तो हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना गया है. रसोई में हल्दी खत्म होती है तो यह गुरु दोष के समान है. करियर में आप पिछड़ने लग जाते हैं. इसलिए रसोईघर में जब भी लगे ही हल्दी खत्म होने वाली है तो उससे पहले ही नई हल्दी लाकर डिब्बे को भर दें.

चावल

कुछ लोग मानते हैं चावल रसोई में उतना ही रखना चाहिए जितना कि प्रयोग हो, वरना उसमें कीड़े पड़ जाते हैं. इस वजह से लोग पहले रसोई में रखे चावल को खत्म कर लेते हैं और फिर उसमें नए चावल भरते हैं. ऐसा भूल से भी न करें. चावल का संबंध भी शुक्र से माना गया है शुक्र का दोष लगने पर पति और पत्नी के बीच संबंध भी कड़वे होने लगते हैं.

नमक

रसोई में नमक न हो तो खाना ही नहीं बन सकता. कुछ लोग डिब्बे में भरे नमक को पहले खत्म कर लेते हैं और फिर उसमें नया नमक भरते हैं. ज्योतिष में नमक को राहु का पदार्थ माना गया है. रसोई में नमक के खत्म होने से राहु की कुदृष्टि आप पर पड़ती है और फिर आपके काम बिगडऩे लग जाते हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ध्यान रखें कि रसोई में नमक का डिब्बा कभी खाली न होने दें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक