सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना के खात्मे की अभी तक कोई भी दवा नहीं बनाई जा सकी है। ऐसे में वैक्सीनेशन ही कोरोना से लड़ने का सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है। दूसरी लहर में तबाही की तस्वीरों के बीच सरकार और स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मध्य प्रदेश के 2.33 लाख हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइनर्स को वैक्सीन की अब तक एक भी डोज नहीं लगी है।
20 प्रतिशत से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वारियर्स वैक्सीन से दूर हैं। जिन्हें एक भी टीके नहीं लगे हैं उनमें हेल्थ के साथ पुलिस, नगर निगम, आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है।
इसे भी पढ़ें ः मप्र हाईकोर्ट में छह नए जजों की नियुक्ति, प्रैक्टिशनर वकीलों को जगह न मिलने पर बार एसोसिएशन ने जताई नाराजगी
एक अनुमान के मुताबिक सितंबर तक देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। ऐसे में हेल्थ सहित तमाम फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन नहीं लगाना चिंताजनक हो सकता है। माना जा रहा है कि जिस तरह पहली लहर के मुकाबले में दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक थी उसी तरह तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले और ज्यादा कहर बरपा सकती है।
इसे भी पढ़ें ः यूपी की युवती के साथ भोपाल में दुष्कर्म, नौकरी देने के बहाने बुलाया था
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक