शशिकांत डीक्सेना कोरबा- पाली नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग की दयनीय दशा से दुखी है. सड़क मरम्मत की मांग को लेकर अधिकारियों को कई बार अवगत कराया. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण मरम्मत नहीं हुई. इस मार्ग के किनारे स्थित सभी व्यापारियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

व्यापारियों ने बताया कि इसकी लिखित सूचना तहसीलदार पाली को दी गई है. विगत 1 वर्ष से हाईवे की जर्जर स्थिति के कारण व्यापारियों के स्वास्थ्य और व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ा है. सड़क किनारे रहवासियों की सेहत को क्षति पहुंच रही है. साथ ही व्यापारियों के दुकानों के सामान को भी क्षति पहुंची है.

इसे लेकर कई बार लिखित एवं मौखिक में शासन प्रशासन को सड़क की मरम्मत एवं डामरीकरण के लिए अनुरोध करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी गई थी. लेकिन सिवाय आश्वासन के कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है. बल्कि प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. इस असहनीय हो चुकी समस्या के मद्देनजर व्यापारियों ने बताया कि अब उनका लोकतंत्र से विश्वास उठ गया है.

सर्वसम्मति से वे आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है. अपनी इस मंशा को लिखित में जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवगत करा दिया गया है.