रायपुर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिला इकाइयों से आयुष्मान योजना में काम नहीं करने का आग्रह किया है. एसोसिएशन ने जिला इकाइयों से अपने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिलाधीश को इस संबंध में पत्र सौंपने को कहा है. एसोसिएशन का कहना है कि हमारी मांगों पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है. इसके साथ ही आयुष्मान मित्रों की पासवर्ड ब्लॉक करने की धमकी दी जा रही है. इस वजह से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन काम नहीं कर पाएंगे.

एसोसिएशन ने कहा है कि स्थिति के सामान्य होने के बाद ही राज्य सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों के रूख को देखकर ही बातचीत शुरू की जाएगी. अभी तक सात जिला इकाइयों से पत्र सौंपे जाने की जानकारी प्राप्त हो गई है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि अपने पदाधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं. एसोसिएशन किसी भी प्रकार की दबाव की स्थिति का सामना करने को तैयार है. पूरे प्रदेश में 90 प्रतिशत से अधिक नर्सिंग होम्स में अपनी मांगों को लेकर आयुष्मान योजना का विरोध इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य कर रहे हैं.