स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीम तीन मैचों में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है. ऐसे में आखिरी वनडे जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. वहीं सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मुकाबले ने इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 100 विकेट से जीत दर्ज की.

बता दें कि, आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया में बदलाव के भी आसार हैं. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर, उनकी जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. वहीं रन मशीन को लेकर भी क्रिकेट के पंडित लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि इन सवालों के जवाब कप्तान रोहित ने देते हुए कह चुके हैं कि, विराट कोहली मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ी का बुरा दिन आता है. विराट भी उसी दौर से गुजर रहे हैं. हम इसकी चिंता नहीं कर रहे. वो जल्द ही फार्म में वापस आएंगे.

वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी भी इस मुकाबले में टीम इंडिया को कांटे की टक्कर देते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय फार्म की तलाश में हैं. शुरुआती के दो मुकाबलों में रॉय पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वहीं टेस्ट मैच में रनों की बारिश करने वाले जॉनी बेयरस्टो और जो रूट भी वनडे सीरीज में फेल रहे हैं. गेदबाजों की बात की जाए तो दूसरे वनडे मुकाबले में अपनी धारदार गेंदबाजी से रीस टॉप्ले ने इंडिया के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया था. ऐसे में दोनों टीमें आज के निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहिए.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा/शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंडः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉपले और ब्रायडन कार्स.