हिन्दू धर्म में पूजा -पाठ के दौरान कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल होता है जिससे आपको लाभ मिल सकता है. पूजा-पाठ में विशेष रूप से नारियल का इस्तेमाल किया जाता है. यही नहीं कोई भी पूजन या हवन इसके बिना अधूरा माना जाता है. इसे श्री फल भी कहा जाता है क्योंकि ये माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है. ऐसी मान्यता है कि यदि पूजा के दौरान नारियल का इस्तेमाल किया जाता है तो माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. यही नहीं किसी भी शुभ काम में या कोई नई वस्तु खरीदने पर एकाक्षी नारियल तोड़ने की प्रथा भी सदियों से चली आ रही है.

एकाक्षी नारियल से जुड़े कुछ उपाय

आमतौर पर हम दो आंखों वाले नारियल का इस्तेमाल पूजन में करते हैं, लेकिन एकाक्षी नारियल यानि जिसमें एक आंख होती है ऐसे नारियल का भी ज्योतिष में विशेष महत्व है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
आमतौर पर हम जानते हैं कि नारियल के सिर पर तीन बिंदु वाली आंखें होती हैं लेकिन इस नारियल की एक आंख होती है. एक आंख वाले नारियल को एकाक्षी नारियल या श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है और यह लाखों में से कोई एक नारियल में ही पाया जा सकता है.
यह नारियल भगवान शिव की तीसरी आंखका प्रतीक माना जाता है. यदि आपके घर में ऐसा नारियल रखा हुआ है तो नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है और घर में सकारात्मकता बनी रहती है. यही नहीं इस तरह का नारियल घर की आर्थिक स्थिति को भी ठीक से बनाए रखने में मदद करता है.
अगर आप एकाक्षी नारियल को घर में सही तरीके से इस्तेमाल करती हैं और इससे जुड़े कुछ ज्योतिष उपायों को आजमाती हैं, तो आपको कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है और धन लाभ भी हो सकता है. आइए जानें इससे जुड़े कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

घर की तिजोरी में रखें

अगर आप पैसों की कमी से परेशान रहती हैं तो इसे घर की तिजोरी या पैसों के स्थान पर रखें. इस उपाय से आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी और आपका व्यर्थ में खर्च होने वाला धन बचेगा. ये उपाय आपको जल्द ही धनवान बनाने में मदद करेगा और सभी कामों में सफलता दिलाएगा. ये उपाय आपको किसी भी कर्ज से मुक्ति भी दिलाएगा और अगर आप जीवन में असफल हो रही हैं तो उसके कारण भी आपको जल्द पता चलेंगे, जिससे आप समस्याओं से बाहर निकल पाएं.