जब हम कोई शुभ कार्य करने के लिए या कहीं बाहर जाते हैं तो घर के बड़े हमें दही और चीनी खिलाते हैं। कहते हैं कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मीठा खाना अच्छा माना जाता है। हालांकि आजकल लोग चॉकलेट से भी मुंह मीठा करते हैं। लेकिन यदि आप गुड़ से मुंह मीठा करते हैं तो इससे सेहत को कई प्रकार के फ़ायदे भी होते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुड़ के कुछ उपाय करके आप को कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। आइए जानते हैं गुड़ के इन उपायों को करने से जीवन में आ रही समस्या कैसे दूर हो सकती है।

सूर्य को मजबूत करने में सहायक

सबसे पहले आपकी कुंडली में यदि सूर्य कमजोर है तो अपने दिन की शुरुआत रोज़ाना थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पीने के साथ करें। इसके साथ ही रविवार के दिन से अगले 8 दिनों तक 800 ग्राम गेंहू, 800 ग्राम गुड़ मंदिर में चढ़ाएं, ऐसा करने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं और कुंडली में सूर्य मजबूत होता है।

आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

आर्थिक स्थिति यदि लगातार बिगड़ती जा रही है तो गुड़ आपको पैसों की तंगी से छुटकारा दिला सकता है, इसके लिए गुड़ का छोटा सा टुकड़ा लेकर लाल कपड़े में एक सिक्का के साथ बांध दें।इसके बाद मां लक्ष्मी की तस्वीर के सामने रख दें, रोजाना विधिवत रूप से पूजा करें और पांचवें दिन मां दुर्गा की आराधना करने के बाद इस कपड़े को उठा लें। कपड़े को उठाने के बाद अलमारी, तिजोरी या फिर उस स्थान पर रखें जहां आप पैसे रखते हैं, ऐसा करने से पैसों की तंगी दूर होती है।

नौकरी में मिलेगी सफलता

नई नौकरी की तलाश में है और बार-बार असफलता हाथ आ रही है तो गुड़ आपकी मदद कर सकता है। रोजाना पहली रोटी गाय के लिए निकालने और इसमें गुड़ रखकर गायों को खिलाते है। ऐसा करने से कुछ दिनों में आप की नौकरी लग जाएगी और लगी नौकरी में पदोन्नति की चान्सेस बढ़ जाएंगे।

कर्ज से छुटकारा

यदि आप के जीवन में आप कर्ज से दबते जा रहे हैं तो एक पीले कपड़े में 7 गांठ हल्दी और थोड़ा गुड़ का टुकड़ा लेकर बांध दें। इसके बाद से उस स्थान पर रखें, जहां पर आप पैसे रखते हैं फिर 10 दिन बाद इस पीले कपड़े में बांधा सारा सामान बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। आप ऐसा उपाय करेंगे तो आपको भी कर्ज़ के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी।