हिंदू पंचांग के अनुसार आज मंगलवार का दिन है और यह दिन राम भक्त हनुमान को समर्पित है. हनुमान जी का एक नाम संकटमोचन भी है और मान्यता है कि वह अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर कर उसे खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देते हैं. इसके लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है और वह अपने जिस भक्त से प्रसन्न हो जाएं उसके जीवन में कोई कष्ट नहीं रहता. अगर आप कर्ज में डूबे हुए हैं और कर्ज से मुक्ति पाने के साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं तो मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें. पूजन के साथ ही कुछ विशेष उपाय जरूर अपनाएं.
मंगलवार के उपाय
मंगलवार के दिन हनुमान जी मंदिर में जाकर उनके समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उस दीपक में काली उड़द की दाल के कुछ दाने डालें. मान्यता है कि मंगलवार के दिन किया गया यह उपाय आपके सभी बिगड़े काम बना देगा.
अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन कए नारियल लें और उसे अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर हनुमान जी के मंदिर में रख आएं. इससे आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा और धन वृद्धि होगी.
यदि कोई व्यक्ति शनि दोष से पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक विशेष उपाय करना चाहिए. इस दिन काली उड़द, एक सिक्का और कोयला लेकर उसे एक पोटली में बांध दें. फिर इस पोटली को अपने सिर के चारों ओर घुमाकर बहते पानी में प्रववाहित कर दें.
दुखों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लें और उन्हें पानी से साफ कर लें. इसके बाद पत्ते पर चंदन और कुमकुम से श्रीराम लिखें. इसके बाद इन पत्तों को माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें.
अगर आपको नौकरी के क्षेत्र में बार-बार समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा जरूर अर्पित करें. इससे आपको नौकरी के क्षेत्र में जरूर सफलता हासिल होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक