Chaitra Navratri 2023 : माता को लाल रंग के फूल प्रिय है और इसमें भी देवी को सुर्ख लाल रंग का गुड़हल का फूल अतिप्रिय है. मां दुर्गा को दुड़हल के फूल बहुत पसंद है और मान्यता है कि गुड़हल के फूल के उपरी भाग में ब्रह्मा, मध्य भाग में विष्णु और नीचे वाले भाग में महेश का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार बार-बार कष्टों का सामना ग्रहों की खराब दशा, देवी-देवताओं के नाराज होना आदि के कारण भी होता है.

ऐसे समय में कुछ ज्योतिष संबंधी उपाय अपनाना काफी लाभकारी साबित हो सकता है. इन्हीं उपायों में गुड़हल के फूल के कुछ उपाय है, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन के काफी हद तक परेशानियां खत्म हो जाएगी और धन धान्य की प्राप्ति होगी. Read More – नागपुर में पहली बार लगेगा Bowling Camp, राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज खिलाड़ियों को सिखाएंगे गुर …

कोर्ट-कचहरी से मिलेगा छुटकारा

अगर आप कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में लंबे समय से फंसे हैं और इन कानूनी पचड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मां दुर्गा को गुड़हल का फूल अर्पित करें. इसके साथ ही घर में लाल गुड़हल का फूल लगाएं. इससे लाभ मिलेगा. Read more – Pradeep Sarkar Passed Away : 68 साल की उम्र में परिणीता के डायरेक्टर का निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि …

मां काली और सूर्यदेव को बेहद पसंद है गुड़हल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां काली और सूर्यदेव को भी गुड़हल के फूल बेहद पसंद होते हैं. माना जाता है कि जो जातक सुबह के समय मां काली और सूयर्देव को गुड़हल के फूल अर्पित करता है, उन्हें शुभ फल कि प्राप्ति होती है. विशेषकर मां काली की पूजा में इस का प्रयोग किया जाता है. जो लोग अपने घर में सुख समृद्धि चाहते हैं, वो घर में तुलसी के पौधे के पास गुड़हल का पौधा लगाएं. इससे आपके घर में गणेश जी और सूर्यदेव की कृपा बनी रहती है और बिगड़े हुए काम भी बनते हैं.