![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। कल यानि कि 2 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा. इस दिन मां धन्वंतरी और कुबेर देव की पूजा की जाती है. इस दिन मान्यता है कि खरीददारी करने के लिए यह दिन बेहद शुभ होता है. इसलिए लोग इस दिन का सालभर इंतजार करते हैं और खरीददारी करते हैं. मान्यता है कि समुद्र मंथन में धनतेरस के दिन ही स्वास्थ्य के देवता भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए इस दिन उनकी पूजा की जाती है. इस दिन खरीददारी करने से पूरे साल घर में कृपा बनी रहेगी. इसके अलावा इस दिन टोटके-उपाय करने से बहुत लाभ भी होगा.
#breakingnews : 𝐀𝐂𝐁 जज ने 𝟏𝟒 साल के बच्चे के साथ किया कुकर्म; 𝐃𝐒𝐏 ने धमकाया #breaking #bigbreaking #viralnews #newsalert #news #newsupdates #Minor #Molestation #Crimenews #crime #criminal #judge #rajsthan #rajasthancourt #lalluramnews #lalluram https://t.co/oMmN8HlHfH
— Lallu Ram (@lalluram_news) November 1, 2021
करें ये काम
कल धन तेरस है, इसलिए इस दिन बेहद ही खास तरीके से पूजा होती है. कल धनतेरस के दिन सुबह जल्दी उठकर मुख्य दरवाजे के सामने साफ-सफाई करके रंगोली बनाएं और वंदनवार लगाकर सजावट करें. सुनिश्चित कर लें कि इससे पहले पूरे घर की सफाई हो चुकी हो और घर का कचरा, फालतू चीजें फेंकी जा चुकी हों. यदि घर में टूटे बर्तन हैं तो वह भी फेंक दें. साथ ही धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में ऐसी कोई चीज खरीदें जो लंबे समय तक उपयोग में आनी हो. जैसे-घर, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक आइटम, सोना-चांदी. वहीं धनतेरस की शाम को घर के मुख्य द्वार पर आटे का चौमुखी दीपक जलाएं. अच्छा होगा कि उसे चावल या गेहूं की ढेरी पर रखें. इस दिन जरूरतमंदों को दवाइयां दान में दें. ऐसा करने से सेहत अच्छी रहती है.
कल करें यह टोटका
पुराना फटा पर्स बदलने के लिए धनतेरस का दिन सर्वश्रेष्ठ होता है. इस दिन नया पर्स या बैग खरीद लें. इसमें क्रिस्टल, श्री यंत्र, गोमती चक्र, कौड़ी, हल्दी की गांठ, पिरामिड, लाल रंग का कपड़ा, लाल लिफाफे में अपनी मनोकामना लिख कर लाल रेशमी धागे में गांठ लगा के पर्स में रख लें. ऐसा करने से कुछ ही दिन में मनोकामना पूरी हो जाती है.
#chhattisgarh राज सिरजन दिबस के जम्मो भाई-बहिनी-लइका-सियान अऊ नवजवान संगवारी मन ल https://t.co/QdaSQJGu2f के डाहर ले गाड़ा गाड़ा बधई…#JaiChhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #durg #korba #chhattisgarhi #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #jagdalpur #raigarh pic.twitter.com/QHMYt78ckg
— Lallu Ram (@lalluram_news) November 1, 2021
राशि के हिसाब से करें ये टोटका
बेहतर होगा कि मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु राशि वाले जातक लाल, पीला, नारंगी या भूरे रंग का पर्स या बैग लें. वहीं वृषभ, तुला, कर्क राशि वाले जातकों के लिए सफेद, सिल्वर, गोल्डन या आसमानी रंग का बैग/पर्स अच्छा रहेगा. इसके अलावा मकर और कुंभ राशि वालों के लिए नीले, काले या ग्रे कलर का वहीं मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए हरे रंग का पर्स/बैग खरीदना शुभ रहेगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक