रायपुर. कोरोना काल में कामधाम बंद होने तथा इस समय महंगाई आसमान छूने के कारण सामान्य परिवारो को रोजमर्रा के खर्च चलाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है. जिन लोग बड़े खर्चो के लिए कर्ज लेते थे, वे भी अब सामान्य खर्च के लिए कर्ज लेकर कर्ज के बोझ से परेशान हो रहे हैं. कर्ज न लेना पड़े इसके लिए आय ज्यादा और खर्च कम का तरीका ही कारगर होता है. साथ ही आय बढ़ाने के लिए और कर्ज के बोझ से बचने दोनो के ही लिए मंगल सहायक होता है.

मंगल की पूजा और व्रत करने से आय बढ़ाने और मंगलवार के दिन मंगलयंत्र की पूजा, मंगल स्त्रोत का पाठ और गाय को गेहूं और गुड़ खिलाने से कर्ज के बोझ से मुक्ति मिल सकती है. मंगल ग्रह का ही एक अन्य नाम भौम है. यह व्रत हर तरह के कर्ज से छुटकारा दिलाता है.

इसे भी पढ़ें – IPL Final : जीत के बाद MS Dhoni को आया फोन, किसी ने कहा CSK के मालिक का फोन, तो किसी ने कहा Modi जी का फोन …

  1. भौम व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. इससे जातक के जीवन में मंगल ग्रह के कारण मिलने वाले अशुभ प्रभाव में कमी आती है.
  2. मंगलवार के दिन कर्ज से मुक्ति के लिए इस दिन शाम के समय किया गया हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायी सिद्ध होता है.
  3. इस दिन मंगल देव के 21 या 108 नामों का पाठ करने से ऋण से जातक को जल्दी छुटकारा मिल जाता है. इस व्रत-पूजन से मंगल ग्रह की शांति भी हो जाती है.
  4. इस दिन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करके बजरंग बली को बूंदी के लड्डू अर्पित करके उसके बाद व्रतधारी को भोजन करना चाहिए.
  5. भौम प्रदोष का व्रत बहुत प्रभावकारी माना गया है. जहां एक ओर भगवान शिव व्रतधारी के सभी दुःखों का अंत करते हैं, वहीं मंगल देवता अपने भक्त की हर तरह से मदद करके उसे उस बुरी स्थिति से बाहर निकालने में उसकी मदद करते हैं.
  6. हर व्यक्ति ऋण कर्ज से मुक्ति के लिए हर तरह की कोशिश करता है किंतु कर्ज की यह स्थिति व्यक्ति को तनाव से बाहर नहीं आने देती. इस स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार का भौम प्रदोष व्रत बहुत सहायक सिद्ध होता है.
  7. इस एक व्रत को रखने से गोदान करने जितने पुण्य की प्राप्ति होता है.