कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर जमकर सियासत देखने मिल रही है। एक ओर कांग्रेस बेटी बचाओ प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने ही बेटी सुरक्षा को लेकर पोस्ट कर लोगों से सवाल किया है कि ” क्या हम वास्तविकता में रावण दहन के अधिकारी है”, जिसके बाद जमकर सियासत हो रही है। वहीं उनके इस पोस्ट पर बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह का बयान सामने आया है।

मौत से पहले सुन लो सरकार: ऊर्जा मंत्री के सामने रस्सी लेकर आत्महत्या करने पहुंचा आदिवासी, कहा- महिला पटवारी ने मेरी जमीन पर किया कब्जा

बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह का कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बयान सामने आया है। उनका कहना है कि, कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, कांग्रेस लोगों का दिमाग भड़काने का काम करती है। जनता कांग्रेस का चेहरा अच्छे से जानती है। कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ है। जब वह सरकार में रही तब लोगों को सरकार के माध्यम से सुविधा भी नहीं दे सकी। इसलिए जनता को कांग्रेस के इन आंदोलन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पीएम मोदी और डॉ. मोहन यादव की सरकार जनता के लिए काम कर रही है।

‘सनातन पर हमला करने वालों को मारिये… खदेड़िये…’, श्री राम मंदिर के पीठाधीश्वर ने हिंदुत्व को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- नीचा दिखाने वालों को देंगे मुंहतोड़ जवाब

वहीं गोपाल भार्गव के पोस्ट पर भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि उनका पोस्ट देखा नहीं है। फिर भी कहना चाहूंगा कि कोई भी यदि बेटियों के साथ गलत कृत्य करता है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार कड़े से कदम लेती है। हमारी सरकार ने कड़े नियम भी बनाए हैं और नियमों का पालन भी सख्ती से हो रहा है। पुलिस प्रशासन जहां भी कोई घटना होती है वहां पर तत्परता से कार्रवाई करती है। कई राज्यों में देखने में आता है कि लोगों की FIR तक दर्ज नहीं होती है लेकिन मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है। जहां पर छोटी सी घटना की भी एफआईआर दर्ज की जाती है और लोगों की मदद की जाती है विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m