Perfact Look के लिए Makeup बहुत जरूरी है ये बात तो सच है, लेकिन क्या रोजाना मेकअप करना हमारी त्वचा के लिए सही हैं? Makeup प्रोडक्ट की बात करें तो सबसे Basic Foundation होता है, जो आपके चेहरे को मेकअप के लिए एक बेस देता है. लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा Foundation हमारी त्वचा के लिए अच्छा नहीं है. Also Read – Smartphone को बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज! जान लें बैटरी बढ़ाने के ये जबरदस्त टिप्स…

फाउंडेशन का नियमित इस्तेमाल करने से यह आपके स्किन पोर्स के अंदर जाकर बैठ जाता है. जिसकी वजह से आपकी त्वचा को सही पोषण नहीं मिल पाता और त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती हैं.

Foundation चुनते समय रखे इन बातों का ध्यान

अच्छे Brand का हो Foundation

Makeup Product चाहे कोई भी हो खरीदते समय ब्रांड का हमेशा ध्यान दें. बहुत अच्छी और नामी Company का Foundation ही लें, ताकि स्किन पर कोई Side Effect न हो. कोशिश करें सर्टिफाइड नेचुरल ब्रांड का फाउंडेशन इस्तेमाल करें. छोटे-मोटे ब्रांड्स के फाउंडेशन को बनाने में कई ऐसे केमिकल इस्तेमाल होते हैं, जो आपकी त्वचा को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.

चुने Water Base Foundation

नेचुरल और स्मूद फिनिश चाहिए तो ऑयल फ्री वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. Water बेस्ड फाउंडेशन त्वचा पर ज्यादा महसूस नहीं होते. साथ ही इसका फॉर्मूलेशन लाइटवेट होता है और यह पोर्स के अंदर तक नहीं जा पाता.

Also Read – Bigg Boss 16 : शालीन और टीना की क्लास लगाएंगे सुंबुल के पापा, कहते दिखे – मेरी बेटी का तमाशा बना दिया …

Acording to skin type

Market में ऑयली स्किन, ड्राय स्किन से लेकर तरह-तरह के फाउंडेशन मौजूद हैं. परंतु इनमें से सही फाउंडेशन का चयन करना आना जरूरी है. यदि आप अपने पोर्स को क्लियर रखना चाहती हैं, तो मिनरल फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा को अन्य फाउंडेशन की तुलना में कम नुकसान पहुंचाता हैं.

Liquid Foundation करें Use

किसी भी तरह के फाउंडेशन का इस्तेमाल एक सीमित रूप में ही करना चाहिए. वहीं यदि आपकी ड्राय स्किन है, तो हमेशा Liquid फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. Dry skin पर मैट फाउंडेशन का Use Skin को और ज्यादा ड्राई कर सकता है.

SPF जरूर चैक करें

यदि आप एक सही कंपोजीशन का फाउंडेशन इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट कर सकता है. यदि आपके फाउंडेशन में SPF की मात्रा है, तो उसमें टाइटेनियम डीऑक्साइड मौजूद होंगे, जो एनवायरमेंटल फैक्टर्स जैसे कि सूरज की हानिकारक किरण यूवी रेज से होने वाले स्किन डैमेज को रोकने में मदद करती हैं.