रायपुर. ईश्वर हर व्यक्ति के साथ उसकी जन्म कुंडली स्वयं तैयार करके हाथों में थमा देता है, रेखाएं जो हमारे हाथ में दिखाई देती हैं उनका हमारे भविष्य से गहरा संबंध होता है. हस्तरेखा शास्त्र को समझना सभी के लिए संभव नहीं, लेकिन हथेली के कुछ ऐसे निशान जिन्हें आप भी साफ तौर पर देख सकते हैं.

पंडित अशोक शर्मा के मुताबिक, आप अपनी हथेलियों को गौर से देखिये आपको अपनी हथेली पर कई अलग-अलग तरह के निशान दिखाई देगी. इन निशान में से कुछ शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ, हथेली में जिस स्थान पर ये चिन्ह होते हैं उसी के अनुरूप फल हमें प्राप्त होता है. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार हाथ में कुछ दुर्लभ निशान होती है, जो हर किसी के हाथ में नहीं पाई जाती.

तारा
सबसे पहले हम तारा की बात करते हैं. हथेली में इस चिन्ह को अत्यंत शुभ कहा गया है. किसी रेखा के अंतिम सिरे पर जब तारा होता है तब उस रेखा का प्रभाव काफी बढ़ जाता है. तारा हथेली के जिस पर्वत पर होता है उस पर्वत की शक्ति काफी बढ़ जाती है. आप शक्तिशाली एवं प्रतिष्ठति होंगे व आपके मान सम्मान में इजाफा होगा.

द्वीप
द्वीप चिन्ह को हस्तरेखीय ज्योतिष में दुर्भाग्यशाली चिन्ह माना जाता है. यह जिस पर्वत पर होता है उस पर विपरीत प्रभाव डालता है. गुरू पर्वत पर यह चिन्ह होने पर गुरू कमज़ोर हो जाता है. जिससे आपके मान सम्मान की हानि होती है और आप जीवन में अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में असफल होते हैं. हस्तरेखा विशेषज्ञ कहते हैं द्वीप चिन्ह अगर हृदय रेखा पर साफ और उभरी नजऱ आ रही है तो आप हृदय रोग से पीडि़त हो सकते हैं.

गुणा (क्रास)
हस्त रेखा से भविष्य का आंकलन करने वाले कहते हैं गुणा का चिन्ह जब सूर्य पर्वत पर होता है तब आपको विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. हस्त रेखा अध्ययन में इस चिन्ह को कई अर्थों में देखा जाता है क्योंकि यह चिन्ह कठिन, निराशा, दुर्घटना और जीवन में आने वाले बदलाव को दर्शाता है. इस चिन्ह को यूं तो शुभ नहीं माना जाता है परंतु कुछ स्थिति में यह मस्तिष्क रेखा भी होता है. यह चिन्ह जब बृहस्पति पर होता है तब आपकी रूचि गुप्त एवं रहस्यमयी विषयों में होती है. इस स्थिति में आप दर्शनशास्त्र में अभिरूचि लेते हैं इसी प्रकार जब यह निशान हथेली के मध्य होती है तब आप पूजा पाठ एवं अध्यात्म में रूचि लेते हैं. आप अलसुलझे रहस्यो पर से पर्दा हटाने की कोशिश करते हैं अर्थात पराविज्ञान की ओर आकर्षित रहते हैं. इस स्थिति में आपकी आर्थिक दशा कमज़ोर रहती है. आपके अंदर की कला का विकास सही से नहीं हो पाता है और न तो आपको प्रसिद्धि मिल पाती है.

इसे भी पढ़ें – CG में नंदी देव भक्तों के हाथ से पी रहे पानी! मंदिर में जुटे श्रद्धालु, देखें वीडियो…

रूसी मिसाइल से 2 की मौत : हाई अलर्ट पर पोलैंड सेना, G-7 और NATO की बुलाई आपात बैठक

  इंडिया डे सेलिब्रेशन : देशभर के IAS, IPS की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने राज्यों की पेश की संस्कृति, CG की श्रद्धा शुक्ला ने गाया अरपा पैरी के धार…, देखें वीडियो…

CG में बिजली ऑफिस से 13 लाख की लूट : नशीली दवा छिड़ककर ऑपरेटर को किया बेहोश, फिर नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस को मिले अहम सुराग

CG में लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार : डीईओ ऑफिस का कर्मचारी बताकर नौकरी लगाने ठगे थे साढ़े 11 लाख, आरोपी गोवा से गिरफ्तार