Vastu Tips: वास्तुशास्त्र एक ऐसी कला है जिसमें किसी स्थान की ऊर्जा के संतुलन पर ज़ोर दिया जाता है. ऐसे ही वास्तु में सभी चीजों को सही स्थान पर रखने की सलाह भी दी जाती है जिससे सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित किया जा सके. ऐसे ही घर में झाड़ू को रखने का भी एक स्थान है जो आपको वास्तु के नियमों के अनुसार ही तय करने की सलाह दी जाती है. यदि आप इसे सही दिशा पर रखती हैं तो आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है और गलत स्थान पर रखी गई झाड़ू आपके जीवन में समस्याएं ला सकती है.
ऐसा माना जाता है कि झाड़ू को घर में ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी बाहर के सदस्य की नजर न पड़े और इसी वजह से लोग झाड़ू को कभी किचन में छिपाकर रखते हैं तो कभी बिस्तर के नीचे रखते हैं. हालांकि हमारे मन में कई बार ये सवाल आते हैं कि क्या झाड़ू को हम बिस्तर के नीचे रख सकते हैं. आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे.
क्या झाड़ू को बिस्तर के नीचे रखना ठीक है
अगर हम वास्तु की बात करें तो झाड़ू को माता लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है और इसे हमेशा साफ़-सुथरे स्थान पर रखने की सलाह दी जाती है. वास्तु में झाड़ू को रखने की एक सही दिशा और कुछ विशेष स्थान बनात गए हैं जिसमें बिस्तर के बीचे का स्थान झाड़ू के लिए उचित नहीं माना जाता है.
यदि आप ऐसा करती हैं तो घर में वास्तु दोष हो सकते हैं और आपकी खुशहली में कमी आ सकती है. बिस्तर के नीचे रखा झाड़ू आपके घर के लिए नकारात्मकता ला सकता है. हालांकि बिस्तर के नीचे झाड़ू रखना जितना गलत है उतना ही नियमित रूप से बिस्तर के नीचे के हिस्से को साफ़ करना जरूरी है.
झाड़ू को बिस्तर के नीचे रखना माता लक्ष्मी का अपमान
वास्तु की मानें तो झाड़ू को बिस्तर के नीचे रखने से माता लक्ष्मी का अपमान होता है और आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. यदि आप बिस्तर के नीचे झाड़ू रखती हैं तो आपका धन व्यर्थ के कामों में व्यय होता है और बिना वजह नुकसान हो सकते हैं. झाड़ू को एक पूजनीय वस्तु माना जाता है और इसे पैर न लगाने की भी सलाह दी जाती है. वास्तु प्रथाओं के अनुसार झाड़ू केवल घर की सफाई के लिए ही नहीं बल्कि पूजन की भी एक सामग्री है. इसे बिस्तर के नीचे झाड़ू रखना वास्तु दोषों को न्योता दे सकता है.
झाड़ू को माना जाता है स्वच्छता का प्रतीक
वास्तु में झाड़ू न केवल भौतिक अर्थ में बल्कि आध्यात्मिक संदर्भ में भी स्वच्छता का प्रतीक है. ऐसे माना जाता है कि बिस्तर के नीचे झाड़ू रखने से दिन के दौरान जमा होने वाली नकारात्मक ऊर्जा झाड़ू के माध्यम से पूरे घर में फ़ैल सकती है. वहीं अगर आप इसे सही स्थान पर रखती हैं तो आपके घर के लिए खुशहाली को लाती है.
घर में झाड़ू रखने के लिए सही नियम
- अगर आप घर में वास्तु के नियमों के अनुसार झाड़ू रखती हैं तो ये समृद्धि के द्वार खोलती है. वास्तु की मानें तो घर में एक साथ कभी भी दो झाड़ू नहीं रखने चाहिए और कभी भी झाड़ू को एक-दूसरे के ऊपर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से यह झाड़ू आपके घर की समस्याओं का कारण बन सकती है. अगर आप एक से अधुक झाड़ू रखती भी हैं तो उन्हें एक ही स्थान पर रखने से बचें.
- झाड़ू हमेशा आपको घर के उत्तर-पश्चिम कोने में रखनी चाहिए और इसे उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में नहीं रखना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कभी भी किचन या बिस्तर के नीचे न रखने की सलाह दी जाती है.
- घर में आपको कभी भी टूटी हुई झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. झाड़ू के टूटते ही तुरंत दूसरी झाड़ू ले आएं और पुरानी झाड़ू को किसी शुभ दिन जैसे शुक्रवार के दिन घर से बाहर निकाल दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक