जिनको नजर का चश्मा लगा होता है वो पूरे दिन चश्मा लगाकर रखते हैं और कई बार रफ़ यूज़ होने के कारण उसमें बहुत सारे स्क्रैच (खरोंच) भी आ जाते हैं और लोग उसी तरह का चश्मा पहनते रहते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि स्स्क्रैच वाले चश्मे पहनने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, खासकर आपकी आंखों की सेहत और विज़न क्वालिटी पर। आइए जानते हैं इस तरह के चश्मे पहनने के नुकसान।

दृष्टि में धुंधलापन और असपष्टता
स्क्रैच वाली लेंस सतह रोशनी को सही से आंखों तक नहीं पहुंचने देती, जिससे विज़न क्लियर नहीं रहता। इससे धुंधलापन और फोकस की समस्या हो सकती है।

आंखों पर ज़्यादा दबाव
खरोंचों की वजह से आंखों को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है चीज़ें साफ़ देखने के लिए, जिससे आंखों में जलन, थकान या सिरदर्द हो सकता है।

ग्लेयर और रिफ्लेक्शन की समस्या
खासतौर पर रात में ड्राइविंग के समय या स्क्रीन देखते हुए स्क्रैच वाले लेंस रोशनी को बिखेरते हैं, जिससे ग्लेयर बढ़ता है और देखना मुश्किल हो जाता है।

सिरदर्द और माइग्रेन
लगातार गलत विज़न से देखने की कोशिश करने पर सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या हो सकती है, खासकर अगर स्क्रैच लेंस के सेंटर पर हो।

लेंस की कोटिंग को नुकसान
यदि लेंस पर ऐंटी-रिफ्लेक्टिव या यूवी प्रोटेक्शन कोटिंग है, तो स्क्रैच उसे भी खराब कर सकता है जिससे उसकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • समय-समय पर लेंस को बदलवाना
  • माइक्रो फाइबर क्लॉथ से ही सफाई करना
  • हार्ड कोटेड या स्क्रैच-रेसिस्टेंट लेंस चुनना
  • चश्मे को सही से स्टोर और हैंडल करना