Side Effect of Tight Braiding Hair: आपने अपनी दादी-नानी को टाइट चोटी बनाने की सलाह देते तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या यह आदत सच में हेल्दी होती है? पुराने समय में लोग दिनभर बच्चों की टाइट चोटी बनाकर रखते थे. वहीं आजकल लोग एक ट्रेंड की तरह फॉलो करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह आदत बच्चों के लिए सच में फायदेमंद है या नहीं? एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादा देर तक टाइट चोटी बनाए रखने से बच्चे के ब्रेन हेल्थ और हेयर हेल्थ दोनों को नुकसान होता है. अगर आप भी अपने बच्चे की दिनभर टाइट छोटी बनाकर रखते हैं तो अभी सुधार लें ये आदत. और जानिये इसके नुकसान.
कमजोर हो सकते हैं बाल
बहुत ज़्यादा टाइट छोटी करने से बच्चों के बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं.विशेष रूप से जिन बच्चों के बाल नाजुक रहते हैं उन बच्चों की छोटी बिल्कुल भी टाइट नहीं करनी चाहिए.
स्कैल्प की समस्या
बच्चों की छोटी बहुत ज़्यादा टाइट करने से बच्चों के स्कैल्प पर बहुत खिंचाव होता है.जिसे सिर दर्द की समस्या और असुविधा की स्थिति पैदा होती है.
बाल होते हैं कमजोर
बच्चों की बहुत ज़्यादा टाइट चोटी करने से बच्चों के बाल कमजोर हो जाते हैं. और बार- बार टूटने से बच्चों के बाल पतले भी हो जाते हैं.
एलोपेसिया की समस्या (Side Effect of Tight Braiding Hair)
बहुत लंबे समय तक टाइट छोटी होने से बच्चों को ट्रेक्शन एलोपेसिया की समस्या होने लगती है, जिससे बालों का झड़ना और गंजेपन की समस्या भी हो सकती है.
बालों को बढ़ने से रोकता है
बहुत ज़्यादा टाइट चोटी करना बालों की प्राकृतिक वृद्धि को बाधित करता है.जिससे बालों की लंबाई और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
स्कैल्प पर हो सकता है घाव (Side Effect of Tight Braiding Hair)
रोजाना टाइट चोटी करने से स्कैल्प की सेहत पर प्रभाव पड़ता है, और स्कैल्प पर छोटे छोटे दाने निकल जाते हैं और इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक