भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है अरुणाचल प्रदेश. पूर्वोत्तर में बसा यह राज्य तीन तरफ से भूटान, चीन और म्यांमार से घिरा हुआ है. यहां के सुंदर पहाड़ और घुमावदार मार्ग यहां घूमने आने वालों का मन मोह लेते हैं. सुरम्य पहाड़, बर्फीली धुंध, प्रसिद्ध बौद्ध मठ, दर्रे और शांत झीलें मिलकर अरुणाचल प्रदेश को एक खूबसूरत पर्वतीय स्थल बनाती हैं. सर्दी के मौसम में तो यहां के निर्मल पहाड़ और लुभावने दृश्य पर्यटकों की यात्रा को यादगार बना देते हैं.

तवांग

इसे अरुणाचल प्रदेश का एक विचित्र और प्राचीन पर्यटन स्थल माना जाता है, जहां प्रकृति के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं. यहां की बर्फीली चोटियां और बर्फीली दर्राएं एक रोमांचकारी यात्रा का अनुभव कराती हैं. यहां की सुंदर झीलें और शांत झरने देखकर तो जैसे यही बस जाने का मन करता है. तवांग कई महत्वपूर्ण और सुंदर मठों के लिए भी जाना जाता है. इसलिए जब भी आप यहां घूमने जाएं तो इन मठों की सैर करना न भूलें. Read More – शतभिषा नक्षत्र में पहुंचे शनिदेव, तीन राशियों के लिए सबसे ज्यादा लकी, अपनी स्वराशि में विराजमान हैं शनि …

जीरो वैली

समुद्रतल से करीब 5,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित जीरो वैली दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप धरती पर नहीं, बल्कि स्वर्ग में हों. प्रकृति की खूबसूरती और शांति देख कर, यहां बिताए गए समय को आप जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे.

रोइंग

उत्तर में दिबांग घाटी की पहाडिय़ों और नदियों से घिरा हुआ रोइंग एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, अशांत नदियां और रहस्यों से भरी पहाड़ियां एक अलग ही दुनिया में आने का अहसास दिलाती हैं. कभी अरुणाचल प्रदेश जाएं, तो एक बार इस जगह की सैर जरूर करें.

गोरीचेन पीक

यह अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है, जो समुद्र तल से करीब 22,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ट्रेकिंग करने वाले और पर्वतारोहियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है. आप भी यहां घूमने जा सकते है. बर्फ से ढकी वादियां आपको स्वर्ग में आने का अहसास दिलाएंगी. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

अरुणाचल प्रदेश में घूमने का सही समय

अरुणाचल प्रदेश की बर्फीली पहाडिय़ों, ऊंचे-ऊंचे, ठंडे शीतल जल की नदियां, समुद्र, तालाब और प्राकृतिक पहाड़ियां देखने हेतु घूमने की अनेक जगह है. अप्रैल से जून के बीच तथा जुलाई से सितंबर के बीच आप अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में घूमने जा सकते हैं.

अरुणाचल प्रदेश में रुकने की जगह

अरुणाचल प्रदेश में घूमने जाने के दौरान कहां पर रहेंगे? रहने की क्या व्यवस्था है? यहां पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटन विश्राम कर भी बने हुए हैं. जहां पर आप रह सकते हैं. अरुणाचल प्रदेश के किसी भी कोने में जिस भी जगह पर आप घूमने जाएंगे. उसके आसपास में अनेक सारे होटल देखने को मिल जाएंगे, जहां पर आप अपनी इ’छा अनुसार जितना चाहे उतना समय रुक सकते हैं. यहां पर लग्जरी होटल्स, वीआईपी होटल, सामान्य बजट के होटल, कम के होटल इत्यादि सभी प्रकार के होटल्स देखने को मिल जाएंगे. यहां पर आप अपनी इ’छा के अनुसार और अपनी सुविधा के अनुसार रुक सकते हैं.