शराब पीने से एक युवक की पहले आंख की रोशनी चली गई उसके थोड़े ही देर बाद इलाज के दैरान मौत हो गई. ये मामला है बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र का, यहां भोरहा गांव निवासी परदेसी ठाकुर के 36 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर की शराब पीने के बाद अचेत हो गया और थोड़े देर बाद दम तोड़ दिया.

Chapra

जानकारी के मुताबिक युवक पहले से बीमार था. सूचना मिलते ही एंटी लिकर टास्क फोर्स मामले की छानबीन में जुटी गई जिससे ये जानकारी मिल पाई की युवक ने शराब पी थी जिसके बाद पहले आंखों की रोशनी गई फिर इलाज के दौरान मौत हो गई.

मुकेश गांव में एक सैलून चलाता था, स्थानीय लोगों के अनुसार वह शराब का आदी भी था, वह नियमित शराब का सेवन करते रहता था. अचानक बुधवार की देर शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे दिखाई देना बंद हो गया, जिसके बाद परिवार वाले रोते-पीटते उसे लेकर मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शीघ्र ही उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर की पर्ची पर देखा जा सकता है कि अल्कोहल सेवन के कारण मरीज की तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है

इस सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आयी और एंटी लिकर ट्रांस्क फोर्स मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं सदर अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सक के द्वारा भी चिकित्सा पर्ची पर उसके एल्कोहलिक होने का जिक्र करते हुए उसके विजन की जांच के लिए नेत्र चिकित्सक को रेफर किया था, लेकिन उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी और देर रात्रि उसकी मृत्यु हो गई, इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.

इसे भी देखे – एक तरफा प्यारः प्रेमिका और उसके भाई की हत्या के बाद थाने पहुंचा प्रेमी… कहा- लाशें उठा लो