पानी मानव शरीर (Human body) की सबसे आवश्यक जरूरतों में से एक है. इसके बिना, हम जीवित नहीं रह सकते. बॉडी का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है. पानी (water) सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, जिसकी हमारे बॉडी को डाइजेशन, तापमान को कंट्रोल करने से लेकर पोषक तत्वों के परिवहन तक कई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है. ऐसे में पानी पीना (Drinking water) बहुत जरूरी हैं, लेकिन इसी के साथ ही यह भी जरूरी हैं कि इसे सही तरीके से पिया जाए.

जी हां, ज्यादातर लोग पानी पीते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उन्हें नुकसान होता है. आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप खुद की सेहत को खराब होने से बचा सकते हैं. आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में.

जल्दी-जल्दी पानी पीना (drink water)

पानी के बड़े घूंट या जल्दी जल्दी पानी पीना भी नुकसानदायक हो सकता है. इससे गुर्दे और मूत्राशय में अशुद्धियों को जमा होने में मदद मिलती है. इसलिए आपको पानी धीरे-धीरे पीना चाहिए. पानी के साथ पेट में जितना सलाइवा जाएगा उतने पेट के रोग दूर होंगे. साथ ही इससे आपकी पाचन क्रिया भी बेहतर होगी. जबकि जल्दी जल्दी पानी पीना कई बार ब्लोटिंग, पेट में दर्द और गैस का कारण बन जाता है.

खड़े होकर पानी पीना

हमने अक्सर बड़ों से ये सुना है कि पानी हमेशा बैठकर ही पीना चाहिए. पर आपने अपने आसपास कई ऐसे लोगों को देखा होगा. जिन्हें खड़े होकर पानी पीने की आदत होती है, हो सकता है आप भी ऐसा करते हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए सुरक्षित नहीं है? खड़े होकर पानी पीने की आदत से अपच हो सकता है क्योंकि यह शरीर के फ्लुइड बैलेंस को बिगाड़ सकता है. बेहतर होगा पानी पीते समय आप आराम से बैठकर छोटे-छोटे सिप लेकर पानी पिएं.

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना

खाने के तुरंत बाद या खाने के साथ पानी नहीं पीना चाहिए. खाने के साथ पानी पीने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. इससे गैस और सीने में जलन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. यही कारण है कि खाना खाने के बाद पानी पीने से बचना चाहिए. यही नहीं, खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिलते, जिसका असर इम्यूनिटी पर पड़ता है और आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है.

ठंडा पानी पीना (drink cold water)

ठंडा पानी अधिकांश लोगों को अच्छा लगता है. गर्मी में तो सभी लोग चिल्ड वॉटर पीना चाहते हैं. ठंडा पानी, भले ही रिफ्रेशिंग लगे लेकिन यह आपके डाइजेशन को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है. इसलिए पानी रूम टेम्परेचर पर ही पिएं। अगर आप गुनगुना पानी पिएंगी तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा.

बहुत ज्यादा पानी पीना

हम सभी ने सुना है कि अधिक पानी पीने से स्वास्थ्य और सुंदर त्वचा मिलती है और दिनभर में हमें दो से तीन लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन इससे अधिक कुछ भी हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. ऐसा ही एक प्रभाव यह है कि जब आप बहुत सारा पानी पीते हैं तो यह आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स, विशेष रूप से नमक को पतला कर देता है. यह हाइपोनेट्रेमिया नामक स्थिति को भी जन्म दे सकता है, जो कि बेहद कम सोडियम स्तर की विशेषता है. यह एक गंभीर स्थिति है जो कुछ मामलों में घातक भी साबित हुई है, इसलिए सही मात्रा में पानी पिएं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें