सर्दियों के मौसम में जहां शरीर को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. इन्हीं परेशानियों में से एक हैं दांतों की झनझनाहट जो कुछ ठंडा या गर्म खाने पर इन दिनों में बढ़ जाती हैं. इसे टूथ सेंसिटिविटी या डेंटिन हाइपरसेंसिटिविटी कहा जाता है. यह झनझनाहट सीधे आपके नर्वस सिस्टम को हिट करती है जिससे आपको दांतों में दर्द महसूस होता है.

दांतों की सेंसटिविटी एक बहुत ही आम समस्या है जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती हैं. इससे आपको कुछ भी खाने में तकलीफ होती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपायों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी मदद से दांतों की झनझनाहट को दूर किया जा सकता हैं. Read More – Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने Bold Photo शेयर कर ट्रोलर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब, फोटोज वायरल …

नमक के पानी से कुल्ला

नमक के पानी से रोज दो बार कुल्ला करने से दांतों की झनझनाहट और दर्द से निजात मिल जाती है. नमक एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है जिससे सूजन कम हो जाता है. आप एक कप गर्म पानी में नमक मिलाएं और उसी पानी से कुल्ला करें.

ऑयल पुलिंग

यह एक आयुर्वेद तकनीक है जो दांतों की संवेदनशीलता को ठीक करने में मदद करती है. इसके लिए आप तिल और नारियल का तेल ट्राय कर सकती हैं. थोड़ा ऑयल मुंह में रखें और कुछ मिनट के लिए रहने दें, फिर इसे निकाल दें. इससे भी आपको दर्द से राहत मिलेगी.

लौंग का तेल

लौंग में पाए जाने वाले तत्व सूजन को कम करते हैं. कीटाणुओं को खत्म कर सकते हैं. ऐसे में दांत दर्द की समस्या होने पर लौंग का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. दांतों में जहां दर्द हो रहा हो या मसूड़ों में सूजन हो, वहां लौंग का तेल लगा लें. इससे आपको जल्द आराम मिल सकता है.

हल्दी

दांतों की संवेदनशीलता और दर्द को कम करने के लिए, आप प्रभावित हिस्से में हल्दी की मालिश कर सकते हैं. इसके अलावा, आधा चम्मच हल्दी लें, इसमें नमक और सरसों का तेल मिलाएं. इसे एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाए। इस पेस्ट को दिन में दो बार दांतों पर लगाएं. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

शहद

शहद में भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो दांतों के दर्द, सूजन को भी कम करने में मदद करता है. इसके लिए एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद डालकर रोजाना इससे कुल्ला करें.

कोल्ड कम्प्रेस

दांतों के दर्द और टीथ सेंसिटिविटी से तुरंत और टेम्परेरी रिलीफ पाने के लिए कोल्ड कंप्रेस आजमाया हुआ और परखा हुआ तरीका है. कोल्ड पैक का इस्तेमाल करके आप सूजन को कम कर सकते हैं, साथ ही दर्द को कम करने में भी कोल्ड कंप्रेस फायदेमंद है.

प्याज

प्याज कई बीमारियों का रामबाण इलाज है. प्याज में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भरपूर मात्रा में मिलता है, जो दर्द में आराम दे सकता है. दांत की बीमारी से राहत पाने के लिए प्याज को टुकड़े में काट लें और दांतों में जहां झनझनाहट हो रही है, वहां पांच मिनट के लिए रख लें.