Bihar News: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उसके लिए चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, कुंभ से एक बुरी खबर सामने आ रही है. रेलवे अस्पताल में पदस्थापित जीडीएमओ डॉ. अभिषेक रंजन की रविवार सुबह प्रयागराज में कुंभ मेले में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई.
लोगों में शोक की लहर
डॉ. रंजन की असमय मृत्यु से उनके परिवार, सहकर्मियों और गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि डॉ. अभिषेक रंजन ने 20 जुलाई 2024 को रेलवे अस्पताल समस्तीपुर में निविदा पर योगदान दिया था. अपनी सेवा के दौरान वे कुशल, मेहनती और मरीजों के प्रति समर्पित चिकित्सक के रूप में जाने जाते थे. हाल ही में 24 जनवरी को उन्हें प्रयागराज कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था.
डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
उनकी ड्यूटी 26 जनवरी से 5 फरवरी तक थी. रविवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें तत्काल प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉ. अभिषेक रंजन समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर गांव के निवासी थे. वे होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. शिव शंकर प्रसाद साह के इकलौते पुत्र थे. उनके पिता समस्तीपुर के सोनबरसा चौक पर क्लीनिक चलाते हैं और सप्ताह में एक दिन गांव में मरीजों का इलाज करते हैं.
ये भी पढ़ें- पल भर में उजड़ा संसार! कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे पूरे परिवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें