मनोज यादव, कोरबा. कोरबा में एक जनरल सर्जन ने नियम विरुद्ध महिलाओं का ऑपरेशन कर दिया. बाकायदा सरकारी योजनाओं के तहत इसका भुगतान भी प्राप्त कर लिया गया,अब मामले में हुई शिकायत के बाद जांच तेज़ के दी गई है. मामला कोरबा के कोसाबाड़ी स्थित गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल का है.
आरोप है कि अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की अनुपस्थिति में महिलाओ के ऑपरेशन कर दिए गए. सीएमएचओ को मिली शिकायत में कहा गया है कि डॉ संचालक डॉ बृजलाल कवाची ने अधिकांश ऑपरेशन किए हैं. यहां महिलाओं के सीजीरियन डिलीवरी, बच्चादानी निकलना, नसबन्दी सहित कई ऑपरेशन किए गए हैं. सैकड़ों की संख्या में हुए ऑपरेशन में कई निजी तो कई शासकीय योजनाओ का लाभ लेते किये गए हैं.
सीएमएचओ को इस मामले में शिकायत मिली. इसके आधार पर उन्होंने जांच की, इसमें कुछ शिकायत सही मिली. कुछ मामले की अभी जांच की जा रही है. अस्पताल प्रबंधन के दस्तावेजों में कई महिला चिकित्सकों के नाम प्रदर्शित किये है, लेकिन सूत्रों की माने तो जिन स्त्री रोग विशेषज्ञों का नाम दिया गया है, उनमे से अधिकांश ने अपने बयान में इस तरह के ऑपरेशन से इंकार किया है. कुछ ने ऑनकॉल आने की बात कही है तो कुछ ने ऑपरेशन ही नहीं करने की बात कही है.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले में दर्ज कराए गए जवाब में कहा गया है कि डॉ कवाची द्वारा कुछ ऑपरेशन को इमरजेंसी में किया, लेकिन सैकड़ों की संख्या में हुए ऑपरेशन से सवाल खड़े होना शुरू हो गए है कि इमरजेंसी में इतने ऑपरेशन कैसे हुए. जानकारों की माने तो सीजीरियन डिलीवरी व बच्चेदानी का ऑपरेशन काफी जटिल होता है. ऐसे में इस ऑपरेशन को विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में ही किया जाना जरूरी होता है. जरा सी चूक होने पर मरीज की जान जा सकती है. इस मामले में प्रबंधन का पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका.
स्मार्ट कार्ड देने के बाद भी लेते हैं एक्स्ट्रा पैसे !
अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्मार्ट कार्ड के अलावा भी मरीजो से पैसों की मांग की जाती है. जिसकी अनेकों शिकायत जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के पास पहुंच चुकी है. ऐसे ही एक अन्य मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग कर रहा है जिसमे गीता देवी मेरोरियल अस्पताल द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी.
दबाव का आरोप
स्मार्ट कार्ड देने के बावजूद पैसों की मांग करने के मामले में जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर बयान देने बुलाया था प्रबंधन ने दबावकी राजनीति करने सीएमएचओ ऑफिस पूरे स्टाफ को लेकर पहुंच गया. बाद में स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया की केवल 2 स्टाफ के आने से बयान लिया जा सकता था.
जांच जारी है, तथ्य के आधार पर करेंगे कार्रवाई
सीएमएचओ बी बी बोर्ड ने बताया कि गीता देवी हॉस्पिटल के विरुद्ध शिकायत मिली है. टीम द्वारा जांच किया जा रहा है. मामले में जो तथ्य आएंगे, कार्रवाई की जाएगी.