जांजगीर-चांपा. मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतका के परिजनों ने डॉक्टर और स्टॉफ पर हमला कर दिया. घटना तीन दिन पहले यानि 9 अप्रैल की है. पीड़ितों की शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसकी जानकारी होने के बाद आईएमए के सदस्य डॉ राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को ट्वीट कर घटना से अवगत कराया है. वहीं संचालक, स्वास्थ्य विभाग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि एक प्रसूता की मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में असामयिक मृत्यु के कारण हुई है. परिवार पूरी काउंसलिंग और प्रसूता के जान के खतरे की जानकारी देने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं हुआ और शराब पीकर पहुंचे परिजनों ने डॉक्टरों और पूरे स्टाफ के साथ मारपीट की .पूरा स्टाफ घटना की रिपोर्ट कराने मालखरौदा थाने पहुंचा था और वीडियो को भी सबूत के रूप में सौंपा गया है.
सीएमओ डाक्टर एसआर बंजारे से भी बात की. घटना 3 दिन पहले की है. वह बीएमओ से रिपोर्ट नहीं आने के कारण कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं. इसकी रिपोर्ट मालखरौदा थाने में हुई है. घटना का वीडियो और खबर स्वास्थ्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन और संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को भेजी है. संचालक स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. थानेदार ने फोन नहीं उठाया. उसे एसएमएस और व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा. मैसेज देखने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं लगाया.
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को मैंने ट्वीट कर दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जांजगीर को मैंने मैसेज भेजा है, ताकि वह अपने स्तर पर जिलाधिकारियों से निवेदन कर सकें.