इमरान खान, खंडवा। गलत इंजेक्शन लगाने से व्यापारी की मौत के मामले में मोघट थाना पुलिस ने सिंधी कॉलोनी से होम्योपैथिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर होम्योपैथिक की डिग्री लेकर एलोपैथिक पद्धति से मरीजों का इलाज करता था। डॉक्टर ने चार महीने पहले सब्जी व्यापारी को गलत इंजेक्शन लगाया था। जिससे मरीज़ के शरीर में संक्रमण फ़ैल गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके क्लीनिक को सील कर दिया है। 

इसे भी पढ़ेः कमिश्नर राज में अपराधी बेलगाम: एमवाय अस्पताल परिसर में गैंगस्टर सलमान लाला और उसके गुर्गे ने युवक को मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने 

खंडवा एसपी विवेक सिंह ( Khandwa SP Vivek Singh) ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला की डॉ. दीपक विश्वकर्मा होम्योपैथिक चिकित्सक है। जबकि वह मरीजों का एलोपैथिक चिकित्सा से इलाज कर रहा था। जिसकी न तो उसके पास कोई डिग्री थी न ही अनुभव। इसी आधार पर मोघट थाना पुलिस ने डॉ. विश्वकर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा मेडिकल एक्ट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। डॉक्टर का क्लिनिक भी सील कर दिया है।

इसे भी पढ़ेः MP Road Accident: बारात से लौट रही कार हुई खराब, बस के पीछे बांधकर ला रहे थे लोग, ट्रक की टक्कर से बस में घुसने से दूल्हे के चचेरे भाई और रिश्तेदार की मौत 

पुलिस के अनुसार सिंधी कॉलोनी के सब्ज़ी विक्रेता दीपक पिता अर्जुनदास आरतानी शुगर पेशेंट था। उनकी तबियत बिगड़ी तो वो सिंधी कॉलोनी स्थित क्लिनिक पर डॉ. दीपक विश्वकर्मा से इलाज करवाने पहुंछा। यहां डॉ. विश्वकर्मा ने बिना जांच किए उसे इंजेक्शन लगा दिया था। इससे दीपक की हालत और बिगड़ गई।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: फिश फार्मिंग के नाम पर किसानों से करोड़ों रुपए की ठगी, ‘फिश फॉर्च्यून प्रोड्यूज कंपनी’ सैकड़ों किसानों से 5-5 लाख लेकर हुई फरार 

परिजन पहले उसे खंडवा के नवोदय हॉस्पिटल लेकर गए। स्थिति गंभीर होने के कारण बुरहानपुर के ऑल इज वेल अस्पताल रेफर किया गया । उसके बाद भी दीपक की जान नही बच सकी और मरीज़ ने बुरहानपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीएम के बाद हुई जांच में पता चला कि डॉ. दीपक विश्वकर्मा ने गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज़ के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। जिससे उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेः एमपी कोरोना LIVE: ग्वालियर में 5 और सागर में 12 महीने की बच्ची समेत 5 की मौत, मिले 11 हजार 274 कोरोना मरीज, संक्रमण दर 13% के पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus