इमरान खान, खंडवा। गलत इंजेक्शन लगाने से व्यापारी की मौत के मामले में मोघट थाना पुलिस ने सिंधी कॉलोनी से होम्योपैथिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर होम्योपैथिक की डिग्री लेकर एलोपैथिक पद्धति से मरीजों का इलाज करता था। डॉक्टर ने चार महीने पहले सब्जी व्यापारी को गलत इंजेक्शन लगाया था। जिससे मरीज़ के शरीर में संक्रमण फ़ैल गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके क्लीनिक को सील कर दिया है।
खंडवा एसपी विवेक सिंह ( Khandwa SP Vivek Singh) ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला की डॉ. दीपक विश्वकर्मा होम्योपैथिक चिकित्सक है। जबकि वह मरीजों का एलोपैथिक चिकित्सा से इलाज कर रहा था। जिसकी न तो उसके पास कोई डिग्री थी न ही अनुभव। इसी आधार पर मोघट थाना पुलिस ने डॉ. विश्वकर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा मेडिकल एक्ट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। डॉक्टर का क्लिनिक भी सील कर दिया है।
पुलिस के अनुसार सिंधी कॉलोनी के सब्ज़ी विक्रेता दीपक पिता अर्जुनदास आरतानी शुगर पेशेंट था। उनकी तबियत बिगड़ी तो वो सिंधी कॉलोनी स्थित क्लिनिक पर डॉ. दीपक विश्वकर्मा से इलाज करवाने पहुंछा। यहां डॉ. विश्वकर्मा ने बिना जांच किए उसे इंजेक्शन लगा दिया था। इससे दीपक की हालत और बिगड़ गई।
परिजन पहले उसे खंडवा के नवोदय हॉस्पिटल लेकर गए। स्थिति गंभीर होने के कारण बुरहानपुर के ऑल इज वेल अस्पताल रेफर किया गया । उसके बाद भी दीपक की जान नही बच सकी और मरीज़ ने बुरहानपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीएम के बाद हुई जांच में पता चला कि डॉ. दीपक विश्वकर्मा ने गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज़ के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। जिससे उनकी मौत हो गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक