रामकुमार यादव, अंबिकापुर. अंबिकापुर कोतवाली थाने में एक ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें शातिर ठगों ने शहर के एक डॉक्टर को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है. ओटीपी नंबर लेकर उसके खाते से पांच लाख रुपए पार कर दिया. ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने थाने में शिकायत की.

दरअसल, पिछले सप्ताह डॉक्टर फैजल फिरदोसी अपनी माता-पिता के इलाज के लिए बेंगलुरु गए हुए थे, जहां उन्होंने एटीएम से ही सारे भुगतान किए थे. उसके बाद शातिर ठगों के द्वारा डॉक्टर फैजल फिरदोसी के नंबर पर फोन करके बताया गया कि आपका केवाईसी बंद हो गया है. जिस को चालू करने के लिए आपको कुछ मैसेज आएगा जिसे बताना होगा.

डॉ फैजल फिरदोसी बिजी होने के कारण उनके मैसेज को सही तरीके से नहीं देख पाए और उनके द्वारा भेजे गए लिंक में क्लिक कर दिया. इसके बाद शातिर ठगों ने फोन करके ओटीपी नंबर भी डॉक्टर से मांगा और उसने शातिर ठगों को ओटीपी नंबर भी दे दिया. जिसके बाद शातिर ठगों ने फिरदोसी के खाते से दो बार करके पांच लाख रुपए उनके खाते से निकाल लिये.

फैजल फिरदोसी को अपने आप को ठगे जाने का महसूस होने पर उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में इसकी शिकायत की. वहीं अम्बिकापुर वापस आने के बाद कोतवाली थाने में भी शातिर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने 420 का मामला दर्ज करते हुए शातिर ठगों की जांच विवेचना शुरू कर दी है.