पुणे. आज 1 जुलाई को पूरा देश डॉक्टर्स डे मना रहा है. वहीं, महाराष्ट्र के पुणे में आज डॉक्टर्स डे पर एक डॉक्टर दंपति ने आत्महत्या कर लिया है. वनवाणी थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले डॉक्टर पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद पहले पत्नी उसके बाद फिर पति ने आत्महत्या कर लिया.

दोनों की पहचान अंकिता निखिल शेंडकर (26) और निखिल दत्तात्रेय शेंडकर (28) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अंकिता और निखिल दोनों आजाद नगर में रह रहे थे. दोनों अलग-अलग जगहों पर प्रैक्टिस कर रहे थे. अंकिता की क्लिनिक गली नंबर 2, आजाद नगर में है और निखिल कहीं और प्रैक्टिस कर रहा था. बीती रात घर लौटते समय दोनों के बीच फोन पर कहा-सुनी हो गई. रात करीब 8 बजे जब निखिल घर पहुंचा तबतक अंकिता ने खुदकुशी कर ली थी.

इसे भी पढ़ें- India v/s England : Rahul Dravid की कप्तानी में मिली थी जीत, क्या 14 साल बाद इतिहास दोहरा पाएगी भारत?

बता दें कि अंकिता बेडरूम में फंदे से लटकी मिली. अंकिता को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पोस्टमार्टम के बाद अंकिता के शव को उसके भाई को सौंप दिया गया. पत्नी की आत्महत्या का सदमा सह न पाने पर निखिल ने गुरुवार सुबह करीब सात बजे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.

अंकिता के पति निखिल की मौत की खबर पाकर वानवाणी पुलिस फिर मौके पर पहुंची. निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों मानसिक संकट के दौर से गुजर रहे थे और दोनों में कहासुनी होती रहती थी. ऐसी बातें सामने आई है.

इसे भी पढ़ें- बालकनी से कूदना चाहते थे T-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ये क्रिकेटर, खुद किया खुलासा …

बता दें कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच कर रही है. डॉक्टर दंपति की मौत से आजाद नगर मोहल्ले के साथ ही पूरे पुणे शहर में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि निखिल और अंकिता की शादी अभी हाल में ही हुई थी. कुछ दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी.