नई दिल्ली। पंजाब के मोहाली से तीन दिन पहले लापता हुआ एक डॉक्टर बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मिला है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक लापता डॉक्टर अमित छाबड़ा के माता-पिता कनॉट प्लेस थाने पहुंचे और बताया कि उनका 44 वर्षीय बेटा 21 नवंबर से मोहाली से लापता है. माता-पिता ने कहा कि अमित अस्पताल का कामकाज ना होने के कारण कोविड -19 महामारी के दौरान से मानसिक रूप से परेशान था. परिजनों ने मोहाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

जैसी करनी वैसी भरनी: जालंधर में बुक डिपो जलाने गए बदमाश खुद आग में जिंदा जले, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

 

दिल्ली पुलिस का दिया धन्यवाद

एक दिन पहले परिजनों को सूचना मिली थी कि उनके बेटे को दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) में देखा गया है. इस सूचना के आधार पर वे कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने बेटे को ढूंढने में मदद मांगी. पुलिस ने तड़के करीब 3.15 बजे तलाशी अभियान शुरू किया. जल्द ही पूरे इलाके में तलाशी लेने के बाद लापता डॉक्टर का पता लगा लिया गया और वह गुरुद्वारा बंगला साहिब के रैन बसेरा में पाया गया. अमित की मां ने उनके बेटे को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा किया है.