Ayushmann Khurrana Movie Doctor G Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की जब भी कोई फिल्म आने वाली होती है तो लगता है कि बंदे ने इस बार क्या नया किया होगा. उन्होंने अपने लिए एक अलग जोनर बना लिया है और इसी वजह से उनसे उम्मीदें बढ़ जाती है और Doctor G का ट्रेलर देखने के बाद ये उम्मीदें और बढ़ गई थी. जेंडर इक्वालिटी हमेशा से डिबेटेबल मुद्दा रहा है. एजुकेशन का फील्ड भी इससे अछूता नहीं है. मर्दों और औरतों को क्या पढ़ाई करनी चाहिए, इसका निर्णय भी सोसायटी द्वारा खींचे दायरे में रहकर ही लेना पड़ता है. मसलन अगर कोई लड़का गाइनोकॉलजिस्ट और लड़की सीविल इंजीनियर करना चाहती हैं, तो उसकी चॉइस को जज किया जाता है. कुछ ऐसी ही मुद्दों पर डॉक्टर जी की कहानी का ताना-बाना बुना गया है.
क्या है Doctor G कहानी
इसमें आयुष्मान gynecologist बने हैं यानि वो डॉक्टर जो महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का इलाज करता है. अब डॉक्टर पुरुष और इलाज महिलाओं का. ये कैसे हो सकता है. आयुष्मान को भी यही लगता है और एक मेल gynecologist के सामने क्या दिक्कतें आती हैं. यही इस फिल्म में दिखाया गया है. भोपाल के उदित गुप्ता (आयुष्मान खुराना) मेडिकल स्टूडेंट हैं और लंबे समय से ऑर्थोपिडिशियन बनने का सपना देख रहे हैं. रैंक कम होने की वजह से उनके नसीब में आती है गाइनोकॉलजिस्ट की सीट. उदित इससे खुश नहीं हैं क्योंकि उदित मानते हैं कि ये डिपार्टमेंट महिलाओं का है. हालांकि दूसरा ऑप्शन नहीं मिलने की वजह से मन मारकर उदित दाखिला लेते हैं. अब यहां से शुरू होती है उदित की अग्नि-परीक्षा. डिपार्टमेंट में एकमात्र मेल स्टूडेंट उदित की जर्नी कई रोलर-कोस्टर राइड लेते हुए आगे बढ़ती है. जहां उसकी मुलाकात सीनियर फातिमा (रकुलप्रीत) से होती है. क्या उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो पाती है? और क्या उदित गाइनोकॉलजिस्ट बनना स्वीकार कर लेते हैं? यह सब जानने के लिए आपको थिएटर की ओर रुख करना होगा.
अनुभूति कश्यप ने ये फिल्म डायरेक्ट की है. वो अनुराग कश्यप की बहन हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर औऱ देव डी जैसी फिल्मों में असिस्ट कर चुकी हैं और डायरेक्टर के तौर पर उनकी ये पहली फिल्म काबिले तरीफ है. आगे उनसे और अच्छी फिल्मों की उम्मीद है. उन्होंने बिना ज्ञान दिए बात को मजेदार तरीके से कहने की कोशिश की है.
फिल्म का म्यूजिक अच्छा है और फिल्म की पेस के हिसाब से सूट करता है. जहां गाना आता है वो सिचुएशन से जुड़ा होता है और आपको बोर नहीं करता है. कुल मिलाकर ये फिल्म देखी जा सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें-
- दिल्ली LG को आप की नसीहत: LG पॉलिटिक्स न कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें..
- मकर संक्रांति से पहले पक रही सियासी खिचड़ी! डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के घर दही-चूड़ा भोज का आयोजन, सीएम नीतीश के अलावा कई पार्टियों के नेता मौजूद
- उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर बोले- प्रदेश में स्टार्टअप के लिए बहुत संभावनाएं
- आमसभा का आयोजन: देर रात तैयारियों का जायजा लेने विदिशा पहुंचे प्रभारी मंत्री, CM डॉ यादव और कृषि मंत्री शिवराज कार्यक्रम में होंगे शामिल
- बदमाशों के हौसले बुलंद: देर रात युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती