Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य महकमे के कारनामों और डॉक्टरों की लापरवाही से हर कोई वाकिफ है. कभी प्लास्टर के नाम टूटे हाथ में कार्टन बांध दिया जाता है, तो कभी अस्पताल से मृतक की आंखों को चूंहा खा जाता है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आया है, जहां सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जिंदा बच्चे का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया. गौरतलब है कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर में सीटी स्कैन कराने गए युवक के पेट में बच्चेदानी और ओवरी होने की रिपोर्ट मिली थी.
जिंदा बच्चे का डेथ सर्टिफिकेट
पूरा मामला बेतिया के लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक डॉक्टर ने जिंदा बच्चे को मृत घोषित करते हुए डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया. नर्स एवं डॉक्टर ने जन्मते बच्चे को मृत बताकर डिस्चार्ज लेटर थमा दिया, जबकि जांच में बच्चा जिंदा पाया गया. घटना कल बुधवार की है, जो अब जाकर सामने आई है.
बच्चे के शरीर में हरकत के बाद…
दरअसल 24 मार्च को बहादुर बैठा की पत्नी ज्योति कुमारी अपने पहले बच्चे के प्रसव के लिए लौरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थीं. शाम चार बजे बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी हुई. अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों ने बच्चे को मृत बताया. डेथ सर्टिफिकेट के साथ डिस्चार्ज का पर्चा भी परिजनों को थमा दिया गया.
स्वास्थ्य केंद्र से परिजन जब बच्चे को लेकर बाहर निकले तो उसके शरीर में कुछ हरकतों का पता चला. परिजन बच्चे को लेकर लौरिया के ही एक निजी अस्पताल में पहुंच गए, जहां जांच के बाद पता चला बच्चा जिंदा है. वहां के डॉ. ने नवजात को भर्ती भी कर लिया. अब इलाज के बाद बच्चा खतरे से बाहर है. स्वस्थ है.
डॉक्टर ने कबूली लापरवाही की बात
उधर इस घटना को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात नर्स राधिका कुमारी ने बताया कि, बच्चा मृत पैदा हुआ था. डॉक्टर अफरोज ने कहा कि, उन्होंने बिना जांच के डिस्चार्ज पर्ची पर हस्ताक्षर किया था. क्योंकि मेडिकल स्टाफ एक साथ कई कागज दस्तखत कराने आए थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिलीप कुमार ने जांच कराने की बात कही है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- CT स्कैन कराने के बाद युवक के पेट में मिली बच्चेदानी और ओवरी, रिपोर्ट देख मरीज का चकराया सिर, डॉक्टरों के भी उड़े होश
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें