धमतरी। स्वाईन फ्लू ने प्रदेश मे दस्तक दे दिया है और अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है.  स्वाईन फ्लू के चपेट में आम से लेकर खास लोग भी आ रहे है. वे चाहे इस बीमारी का इलाज करने वाला डाक्टर ही क्यों ना हो. धमतरी में भी कुछ ऐसा ही एक मामला आया है जहां स्वाईन फ्लू का इलाज कर रही जिला अस्पताल की एक महिला डाक्टर इस बीमारी के चपेट मे आ गई है. जिनका इलाज बीते दस दिनों से जिला अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल डाक्टर माधुरी वानखेडे जिला अस्पताल में अपनी सेवा दे रही हैं और सभी तरह की बीमारी का उपचार करती हैं. हाल ही में डाक्टर माधुरी वानखेडे स्वाईन फ्लू के मरीज का इलाज कर रही थी. मरीज के इलाज बाद महिला डाॅक्टर को दस दिनों से सर्दी बुखार की शिकायत होने लगी. जिसके बाद ब्लड सेंपल जांच के लिए जगदलपुर मेडिकल काॅलेज भेजा गया था. वहीं जांच में स्वाईन फ्लू के लक्षण पाए गए और रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आया. इसके बाद डाॅक्टर वानखेडे़ का इलाज जिला अस्पताल में शुरू किया गया. बहरहाल महिला डाॅक्टर का स्वाईन फ्लू के चपेट मे आना यहां के दूसरे डाक्टरों को दहशत में ला दिया है और डाॅक्टर अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज डर-डर कर रहे है. वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बी.के. साहू ने बताया कि महिला डाक्टर के सेहत में सुधार रहा है और वह खतरे से बाहर होना बता रहे है.