अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। अपनी तनख्वाह मांगने आई महिला कर्मी से छेड़छाड़ का आरोपी गुरूदेव नर्सिंग होम का संचालक तीन महीने की फरारी के बाद पुलिस की पकड़ में आया. कोतवाली पुलिस ने आरोपी डॉक्टर मनमोहन घृतलहरे को रायपुर के छेड़ीखेड़ी गांव से गिरफ्तार किया.
कोतवाली निरीक्षक विजय चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर 2019 को शाम 06.30 बजे प्रार्थिया अपना पेमेंट लेने गुरूदेव नरसिंग होम के संचालक डाक्टर मनमोहन घृतलहरे के चेम्बर में गई थी, जहां आरोपी मनमोहन घृतलहरे ने प्रार्थिया से अश्लील हरकत करने लगे एवं गलत काम करने के बाद में पेमेंट देने की बात किया था.
इस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध क्रमांक 728/19 धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था, जिसके बाद आरोपी लगातार फरार था, और अपने उपस्थिति छिपाने के लिए मोबाइल एवं सिम बदलते रहता था, और पुलिस के गिरफ्तारी के बचता था.
तीन महीने से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पता नहीं चलने पर साइबर सेल की मदद से पतासाजी करने पर आरोपी मनमोहन घृतलहरे को ग्राम सेडीखेड़ी, रायपुर से हिरासत में लेकर थाना सिटी कोतवाली आए, घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसे 5 मार्च 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया.