एक 54 वर्षीय डॉक्टर की उनके घर में हत्या कर दी गई. ये पूरा मामला दक्षिण दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव इलाके का है और मृतक डॉक्टर ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे है, के पुलिस के मुताबिक, मृतक Dr Sambit Mohanty कटक के रहने वाले थे और पेशे से पैथोलॉजिस्ट थे.

Dr Sambit Mohanty

गुरुवार दोपहर मोहंती के पड़ोसियों और घरेलू सहायिका ने पुलिस को सूचित किया कि डॉक्टर खून से लथपथ हालत में पड़े हैं और उनकी गर्दन पर गहरा घाव है. दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर 23 वर्षीय आरोपी सनी शर्मा को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान शर्मा, जो एक डाइटिशियन (पुरूष) है, ने डॉक्टर मोहंती की हत्या करना कबूल कर लिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, दो हफ्ते पहले डॉक्टर मोहंती और सनी शर्मा की दोस्ती हुई थी. डॉक्टर ने शर्मा से स्वस्थ आहार योजना तैयार करने को कहा था. बुधवार को शर्मा डॉक्टर मोहंती को डाइट प्लान देने उनके घर गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने उसे अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की. गुस्से में आकर शर्मा ने पहले मोहंती का गला घोंटा और फिर रसोई से चाकू और कैंची लेकर उनका गला काट दिया. हत्या से पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. हत्या के बाद शर्मा वहां से फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.