आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के हटा सिविल अस्पताल में कमीशन का खेल थमने का नाम नही ले रहा है। आज मंगलवार को ए सी मर्चुरी दान करने सिविल अस्पताल पहुंची विधायक उमा देवी खटीक, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और डॉ यू एस पटेल के सामने ही उदयपुरा से हटा पहुंचीं। वृद्ध मरीज ने डॉ भरत तिवारी की लिखी पर्ची और उस आधार पर बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदी 350 की दवाएं दिखा दी। साथ में 275 रुपए का टॉनिक भी दिखा दिया। जिस पर उमा देवी खटीक भड़क गई और उन्होंने दर्जनों मरीजो के सामने ही डॉ भरत तिवारी की क्लास लगा दी।
डॉ. को दी सख्त हिदायत
विधायक उमा देवी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि मरीजो को अस्पताल की दवाएं फ्री दी जाएं। जो दवा उपलब्ध न हो मंगाई जाएं। उन्होंने CBMO डॉ. यू एस पटेल को सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए। इस दौरान ओ पी डी भी मरीजो से खचाखच भरा था। और उसमें एम बी बी एस डॉ आस्था दुबे के अलावा अन्य कोई बरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित नही था। अस्पताल परिसर में आपातकालीन डयूटी पर डॉ अमन श्रीवास्तव मुस्तैद थे। डॉ सौरभ जैन, डॉ विदेश शर्मा,डॉ आर पी कोरी समेत कई चिकित्सक के सम्बंध में ड्यूटी चार्ट के अनुसार कोई जानकारी नहीं थी और सी बी एम ओ डॉ यू एस पटेल भी इस संबंध में कोई जवाब नही दे पाए।
बाहर के मेडिकल स्टोर की लिखी आधा दर्जन पर्ची दिखाई
गौरतलब है कि दो महीने पहले (25 अगस्त को) कलेक्टर सुधीर कोचर के हटा सिविल अस्पताल भ्रमण में उनके सामने ओ पी डी में डॉ भरत तिवारी से बाहर के मेडिकल स्टोर की लिखी आधा दर्जन पर्ची दिखाई थी। उन्होंने बी एम ओ डॉ यू एस पटेल को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
साथ ही एस डी एम राकेश मरकाम को सिविल अस्पताल पर नजर रखने को कहा था। लेकिन कलेक्टर और विधायक के स्पष्ट रोक के बावजूद ओ पी डी में रोगी कल्याण समिति से नियुक्त चिकित्सक मरीजो को मंहंगे टॉनिक लिख रहे हैं और मेडिकल स्टोर से खासे पैसे कमा रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक