नई दिल्ली। दिल्ली में लंदन की डॉक्टर यहां एक फ्लैट में मृत पाई गईं. पुलिस ने बताया कि मृतक डॉक्टर की पहचान 40 वर्षीय मेघा कयाल के रूप में हुई है, जो लंदन मिल्टन कीन्स यूनिवर्सिटी अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थी. इससे पहले वह दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में डॉक्टर थी.
दिल्ली दंगों के दौरान हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने 2 लोगों को दी जमानत
पुलिस के मुताबिक ये घटना रविवार की है. उन्होंने कहा कि सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर जब मेघा कयाल दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं दे रही थीं, तो उनकी भाभी ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला और अंदर मेघा को बेहोश पाया. उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मेघा को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला पाया है. कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
मां के निधन के बाद से डॉक्टर मेघा थीं गहरे अवसाद में
पुलिस ने बताया कि मेघा की 79 साल की मां का 27 जनवरी को निधन हो गया था, जिसके बाद वह गंभीर अवसाद में चली गई थीं. उसके पिता स्टेज फोर कैंसर के मरीज हैं. यही पारिवारिक परिस्थितियां उसके यह कदम उठाने का संभावित कारण हो सकती हैं. पुलिस ने कहा कि परिवार द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें