एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच यहां के एक अस्पताल पर ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसमी फल का जूस सप्लाई करने का आरोप लगा है. खून चढ़ाने से एक मरीज की मौत हो गई है. मामले की जांच के आदेश दिए गए थे, जिस अस्पताल से यह मामला जुड़ा है, उसे अब सील कर दिया गया है.

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. प्रारंभिक जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की. यह जांच डॉक्टर एके तिवारी के नेतृत्व वाली टीम ने की. यहां के मरीजों को अब दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान आया है. उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इससे जुड़ा एक वीडियो भी ट्विटर पर चल रहा है. इस वीडियो में मामला प्रयागराज के झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल का बताया गया है. आरोप है कि यहां भर्ती मरीज को ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसमी फल का जूस पिलाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. 19 अक्टूबर को मरीज की मौत हो गई. उसे 17 अक्टूबर को वहां भर्ती कराया गया था.

मामले पर आईजी प्रयागराज राकेश सिंह का बयान आया था. उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीजों को नकली प्लाज्मा सप्लाई करने की जांच की जा रही है. इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

आईजी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक फर्जी ब्लड बैंक का भी भंडाफोड़ हुआ है. आईजी ने आगे कहा कि प्लाज्मा के बदले आपूर्ति की जाने वाली चीज मौसमी फल का रस है या नहीं, इस पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.

इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि सीएमओ के साथ एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रयागराज में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहां डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus